ETV Bharat / bharat

गुजरात विधानसभा चुनाव : जयंती पटेल सबसे अमीर उम्मीदवार

author img

By

Published : Nov 22, 2022, 4:33 PM IST

Updated : Nov 22, 2022, 4:45 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव (gujarat assembly election) में दो चरण में मतदान होगा. चुनाव में ऐसे बहुत से उम्मीदवार हैं जिनकी संपत्ति 10 करोड़ से ऊपर है. जानिए गुजरात में सबसे धनी उम्मीदवार कौन है. पढ़ें पूरी खबर.

Jayanti Patel Gujarat richest candidate
जयंती पटेल सबसे अमीर उम्मीदवार

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (gujarat assembly election 2022) में मनसा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार जयंती पटेल सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उन्होंने अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल चुनावी हलफनामे में 661.29 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है.

उनकी पत्नी सालाना 62.7 लाख रुपये कमाती हैं और वह सालाना 44.22 लाख रुपये कमाते हैं. इसके अतिरिक्त उनके पास 92.4 लाख रुपये के आभूषण हैं. उनकी पत्नी के पास 1.2 करोड़ रुपये के आभूषण हैं. उनकी अचल संपत्ति कुल 514 करोड़ रुपये है, जबकि उनकी चल संपत्ति 147.04 करोड़ रुपये है. उन पर कुल 233.8 करोड़ की देनदारी है.

दूसरे सबसे अमीर हैं बलवंतसिंह राजपूत : सिद्धपुर से चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी बलवंतसिंह राजपूत दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. वह 447 करोड़ की अचल संपत्ति के मालिक हैं. द्वारका से बीजेपी उम्मीदवार पबुभा मानेक गुजरात के तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उनके पास 178.58 करोड़ की संपत्ति है. चौथे नंबर पर हैं इंद्रनील राजगुरु, जो 159.84 करोड़ अचल संपत्ति के मालिक हैं. रमेश तिलारा 124.86 करोड़ के साथ पांचवें स्थान पर हैं.

बीजेपी में कई उम्मीदवारों के पास करोड़ों की संपत्ति : बीजेपी के लिमखेड़ा से प्रत्याशी शैलेश भाभोर के पास 77.06 करोड़, दसक्रोई के बाबूभाई पटेल के पास 61.47 करोड़, उंझा से प्रत्याशी किरीट पटेल के पास 37.46 करोड़, योगेश पटेल के पास 33.86 करोड़, निकोल से प्रत्याशी जगदीश पांचाल के पास 29 करोड़ रुपये की संपत्ति है. दभोई निवासी शैलेश मेहता की संपत्ति की कीमत 24.21 करोड़ रुपये है. अमित ठाकर के पास 19.09 करोड़ रुपये की संपत्ति है. शेहरा से जेठाभाई भारवाड़ के उम्मीदवार के पास 18.54 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वाघोडिया सीट से उम्मीदवार अश्विन पटेल के पास 18.5 करोड़, पवित्रपुर से प्रत्याशी जयति राठवा के पास 15.97 करोड़, ऋषिकेश पटेल के पास 15.42 करोड़ के मालिक हैं. गोधरा से दावेदार सीके राउलजी रियल एस्टेट में 13.52 करोड़ के मालिक हैं.

कांग्रेस के 10 करोड़ से ज्यादा अमीर उम्मीदवार : कांग्रेस की इस सूची में पहला नाम राधनपुर से उम्मीदवार रघु देसाई का है. उनकी कुल संपत्ति 140.60 करोड़ रुपए है. उनके बाद सिद्धपुर से उम्मीदवार चंदनजी ठाकोर के पास 99 करोड़ रुपये, सत्यजीत सिंह गायकवाड़ के पास 55.43 करोड़ रुपये की संपत्ति है. बलवंत सिंह गढ़वी के पास 28.82 करोड़, संजय पटेल के पास 19.88 करोड़, बीजापुर के प्रत्याशी चतुरसिंह चावड़ा के पास 14.92 करोड़, वीरमगाम से प्रत्याशी लाखा भारवाड़ के पास 14.63 करोड़, संजय पटेल के पास 12.47 करोड़ की संपत्ति है. महेंद्रसिंह वाघेला है जो बयाड़ से प्रत्याशी हैं उनके पास 11.22 करोड़ की संपत्ति है.

आम आदमी पार्टी के अमीर उम्मीदवारों के नाम में दभोई से प्रत्याशी अजीत सिंह ठाकोर के पास 34.30 करोड़ की संपत्ति है. वेजलपुर से कल्पेश पटेल के पास 4.43 करोड़ की संपत्ति है.

निर्दलीय भी हैं करोड़ों के मालिक : वाधोडिया सीट से निर्दलीय लड़ रहे उम्मीदवार धर्मेंद्र वाघेला के पास 111.97 करोड़ की संपत्ति है. पदरा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश पटेल के पास 65.75 करोड़ की संपत्ति है.

पढ़ें- गुजरात चुनाव 2022 : आप, आदिवासियों के प्रदर्शन से भाजपा की राह कठिन

Last Updated : Nov 22, 2022, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.