ETV Bharat / bharat

बिहार के छात्र की कोलकाता मेडिकल कॉलेज में संदिग्ध मौत: परिजन बोले- 'रैगिंग करते थे सीनियर'

author img

By

Published : Nov 30, 2022, 3:19 PM IST

Jamui medical student
Jamui medical student

कोलकाता में एक मेडिकल कॉलेज में बिहार के एक छात्र की संदिग्ध मौत (Medical Student Suspicious) हो गई. जमुई के रहने वाले छात्र का शव मंगलवार को उसके गांव पहुंचा. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों और ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

जमुई: बिहार के जमुई के रहने वाले एक मेडिकल के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत (Jamui medical student suspicious death in Kolkata) हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया और इंसाफ की मांग करने लगे. परिजनों ने कॉलेज में रैगिंग का आरोप लगाया है. आक्रोशित परिजनों ने मौके पर एसपी को बुलाने की मांग करने लगे. कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर लोगों को शांत (Jamui mbbs student suicide in kolkata) करवाया.

ये भी पढ़ें- पटना के रहने वाले छात्र आदित्य की चेन्नई में संदेहास्पद मौत, सरकार से जांच की मांग

मेडिकल के छात्र की संदिग्ध मौत: मृतक की पहचान चंद्रदीप थाना क्षेत्र के महतपुर गांव का रहने पवन कुमार सिंह के 22 वर्षीय पुत्र प्रियरंजन कुमार के रूप में हुई है. प्रियरंजन कुमार मेडिकल का छात्र था. वह कोलकाता के एक मेडिकल कॉलेज में सेकेंड ईयर का छात्र था. उसकी मौते के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बुधवार की सुबह उसका शव गांव पहुंचा.

"प्रियरंजन कॉलेज में रैगिंग से परेशान था. वो रैगिंग से परेशान था. इसको लेकर उसने कॉलेज के एंटी रैगिंग सेल में कंप्लेन भी किया था, लेकिन कॉलेज छात्रावास प्रबंधन के तरफ से कुछ माकूल कारवाई न होने पर वापस अपने घर लौट आया था. लेकिन फिर अगस्त महीने में कॉलेज के तरफ से फोन कर इसको बुलाया गया और ये आश्वासन दिया गया की अब कोई परेशानी नहीं होगी, सब ठीक होगा. कल प्रियरंजन की छात्रावास में मौत हो गयी. इसकी सूचना दी गई और आज सुबह शव गांव पहुंचा."- प्रियरंजन, मृतक के भाई

जमुई में सड़क पर धरना प्रदर्शन: गांव में शव पहुंचने के साथ ही परिजनों के साथ बड़े संख्या में ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया. हत्या का आरोप लगाते हुऐ कारवाई करने और इंसाफ दिलाने की मांग करने लगे और जमुई एसपी को जाम स्थल पर बुलाने की मांग करने लगे. लगभग ढाई धंटे तक सड़क जाम रहने के बाद पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंच परिजन और ग्रामीण को समझाकर जाम हटवाया. जानकारी के अनुसार मृतक प्रियरंजन मेडिकल के सेंकेड ईयर का छात्र था. 2021 में उसका नामांकन कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.