ETV Bharat / bharat

Jalandhar bypoll : 'आप' प्रत्याशी सुशील रिंकू ने सीएम मान की मौजूदगी में दाखिल किया नामांकन

author img

By

Published : Apr 17, 2023, 5:25 PM IST

पंजाब की जालंधर शहर सीट के लिए 10 मई को उपचुनाव है (Jalandhar by election 2023). सभी पार्टियों की ओर से नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला चल रहा है. सोमवार को 'आप' उम्मीदवार सुशील रिंकू ने सीएम मान की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया. ये सीट कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के कारण खाली हुई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

देखिए वीडियो

जालंधर : जालंधर लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील रिंकू ने सोमवार को सीएम भगवंत मान, वित्त मंत्री हरपाल चीमा की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया (AAP candidate Sushil Rinku files nomination).

इस अवसर पर जालंधर में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक खुले ट्रक में रोड शो किया. करीब तीन घंटे देरी से पहुंचे मुख्यमंत्री मान ने अपने भाषण के दौरान कहा कि इतना समय बीत जाने के बाद भी पंजाब में कोई विकास नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता लगातार आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि केंद्र ने जालंधर को स्मार्ट सिटी के तहत शामिल किया है, लेकिन जालंधर स्मार्ट नहीं दिखता. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही जालंधर और अन्य शहरों को ऐसा बनाएंगे कि उनकी खूबसूरती देखने लायक होगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार अन्य सरकारों की तरह नहीं है, अगर लोगों को कहीं भी उनकी जरूरत है और उन्हें कहा जाएगा तो वे आएंगे और लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और हर वर्ग और हर विभाग की आकांक्षाएं हैं और उन्हें जल्दी पूरा किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने लोगों से एक बार फिर आम आदमी पार्टी का बटन दबाने और इतिहास रचने की अपील की क्योंकि पंजाब में प्रचंड बहुमत के साथ पहली बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है.

कांग्रेस पहले ही दाखिल कर चुकी है नामांकन : कांग्रेस प्रत्याशी करमजीत कौर चौधरी ने 13 अप्रैल को नामांकन दाखिल किया था. उस वक्त पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग मौजूद थे. उनके साथ पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री बीबी राजिंदर कौर भटल भी नजर आईं.

शिरोमणि अकाली दल ने अभी तक नामांकन नहीं भरा है. इस बार शिरोमणि अकाली दल ने बसपा से अपने उम्मीदवार का एलान किया है. बसपा अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुखी जालंधर उपचुनाव लड़ेंगे. इससे पहले भी सुखविंदर सिंह सुखी दो बार जालंधर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं.

पढ़ें- Jalandhar by election 2023: BJP ने इंदर इकबाल सिंह को बनाया प्रत्याशी, क्या कांग्रेस की जमीन पर खिलेगा कमल?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.