ETV Bharat / bharat

VISTARA UNRULY PASSENGER : फ्लाइट में महिला ने की केबिन क्रू से मारपीट, उतारे कपड़े

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 10:53 AM IST

Updated : Jan 31, 2023, 11:53 AM IST

अब विस्तारा की फ्लाइट में हंगामे का केस सामने आ गया है. बवाल इटली मूल की एक महिला ने किया है. महिला पर आरोप है कि उसने उड़ान के दौरान केबिन क्रू से मारपीट की और कपड़े उतारकार हंगामा किया. शिकायत में कहा गया है कि वह इकोनॉमी का टिकट होने के बावजूद बिजनेस क्लास में बैठने की जिद कर रही थी.

VISTARA UNRULY PASSENGER
प्रतिकात्मक तस्वीर.

मुंबई : अबू धाबी से मुंबई जा रही विस्तारा की उड़ान में सवार एक महिला यात्री को चालक दल के सदस्यों ने 'उग्र और हिंसक व्यवहार' के लिए विमान से उतार दिया गया. एयरलाइन ने मंगलवार को यह जानकारी दी. विस्तारा ने एक बयान में कहा कि सोमवार को हुई इस घटना की सूचना संबंधित अधिकारियों को मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार दी गई थी, जबकि सुरक्षा एजेंसियों को आगमन पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए सूचित किया गया था.

पढ़ें: Air India Urination Case: शंकर मिश्रा की जमानत पर मंगलवार को आएगा फैसला

पुलिस ने बताया कि इटली मूल की महिला का नाम पाओला पेरुशियो है. वह केबिन क्रू से इकोनॉमी का टिकट होने के बावजूद बिजनेस क्लास में बैठने की जिद कर रही थी. क्रू के मना करने पर वह हिंसक हो गई और केबिन क्रू से मारपीट करने लगी. उसने अपने कुछ कपड़े भी उतार दिए और बीच रास्ते पर घूमने लगी. घटना पर विस्तारा ने भी बयान जारी किया है. कंपनी ने कहा कि घटना 30 जनवरी को फ्लाइट संख्या यूके 256 में हुई. यह फ्लाइट ने अबू धाबी से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी.

पढ़ें: Air India With Tata Group: टाटा ग्रुप के साथ एयर इंडिया का पहला साल हुआ पूरा, अधिकारी बोले- हुई उल्लेखनीय वृद्धि

इसमें एक यात्री अनियंत्रित हो गईं और हिंसक व्यवहार करते हुए केबिन क्रू और दूसरे यात्रियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. इस दौरान फ्लाइट के कैप्टन ने महिला को चेतावनी कार्ड जारी किया. पूर्ण सेवा वाहक ने कहा कि हम पुष्टि करते हैं कि 30 जनवरी को अबू धाबी से मुंबई जाने वाली विस्तारा फ्लाइट यूके-256 में एक अनियंत्रित यात्री थी. निरंतर अनियंत्रित आचरण और हिंसक व्यवहार को देखते हुए, कप्तान ने एक चेतावनी कार्ड जारी किया और ग्राहक को रोकने का निर्णय लिया.

पढ़ें: Air India Peeing Case: उड़ान में यूरीन के एक और मामले में एयर इंडिया पर लगा 10 लाख का जुर्माना

विस्तारा ने कहा कि पायलट ने अन्य यात्रियों को उनकी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करने के लिए नियमित घोषणाएं कीं. एयरलाइन ने घटना के बारे में अन्य विवरण साझा नहीं किया.

पढ़ें: Urinating in Air India flight: एयर इंडिया पर 30 लाख का जुर्माना, पायलट का लाइसेंस सस्पेंड

Last Updated : Jan 31, 2023, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.