ETV Bharat / bharat

Rajasthan : गणपति प्लाजा के लॉकर से मिले सवा करोड़ नकद और 1 किलो सोना, किरोड़ी लाल मीणा बोले- राजस्थान को लूटने वाले होंगे बेनकाब

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 17, 2023, 10:25 PM IST

Cash And Gold in Lockers
गणपति प्लाजा के लॉकर से मिले नकदी और सोना

राजस्थान की राजधानी जयपुर के गणपति प्लाजा के लॉकर्स से आयकर विभाग ने सवा करोड़ नकद और 1 किलो सोना बरामद किया है. अभी शेष लॉकर्स खंगाले जा रहे हैं, जिसके बाद कैश और गोल्ड की मात्रा बढ़ सकती है. इसपर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि राजस्थान को लूटने वाले जल्द बेनकाब होंगे.

किरोड़ी लाल मीणा, राज्यसभा सांसद.

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के गणपति प्लाजा के लॉकर्स से मंगलवार को काफी मात्रा में नकदी और सोना बरामद हुआ है. आयकर विभाग की टीम ने करीब सवा करोड़ रुपए नकद और 1 किलो सोना बरामद किया है. अभी कई लॉकर्स खोले जाएंगे, जिसके बाद नकदी और सोने की मात्रा बढ़ने की संभावना है. वहीं, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जो मैंने कहा था वैसे ही काला धन यहां पर बरामद होना शुरू हो गया है. सभी बेनामी लॉकर्स को खोला जाए, जिससे भ्रष्टाचारी बेनकाब हो सकें

दरअसल, राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के आरोपों के बाद जयपुर के गणपति प्लाजा में इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी है. इनकम टैक्स के अधिकारी लॉकर्स की जांच कर रहे हैं. डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने लॉकर्स में 500 करोड़ नकदी और 50 किलो सोना होने का दावा किया था.

राजस्थान को लूटने वाले होंगे बेनकाब : लॉकर्स में सोना और नकदी बरामद होने के बाद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैंने दावा किया था कि गणपति प्लाजा के लॉकर्स में करोड़ों का काला धन और सोना रखा हुआ है. यह करोड़ों की नकदी और सोना आज सामने आया है. उन्होंने आरोप लगाया कि डीओआईटी (DoIT) के अधिकारी ने यहां पर संपत्ति रखी थी. मामला उठाने के बाद लॉकर्स खाली करा दिए गए. बेनामी लॉकर्स में काला धन रख दिया है. सरकार से मांग है कि गणपति प्लाजा के सभी बेनामी लॉकर्स की गहनता से जांच की जाए. अगर ऐसा किया गया तो भ्रष्टाचार करके एकत्रित किया गया करोड़ों का काला धन बरामद होगा. वे लोग भी बेनकाब होंगे, जिन्होंने राजस्थान को लूटा है.

पढे़ं. Kirori Lal Meena Big Claim : निजी बैंक लॉकर्स के बाहर धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा, कहा- 500 करोड़ नकद व 50 किलो से ज्यादा छुपा रखा है सोना

किरोड़ी लाल के आरोप : किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जो मैंने कहा था वैसे ही काला धन यहां पर बरामद होना शुरू हो गया. अब सभी बेनामी लॉकर्स को भी खोला जाए ताकि सभी भ्रष्टाचारियों के चेहरे बेनकाब हो सकें. उन्होंने कहा कि सरकार से मांग करता हूं कि उन बेनामी लॉकर्स का पता करें और गहनता से जांच करवाई जाए. उन्होंने कहा कि DoIT में जो 5000 करोड़ का घोटाला हुआ है, जिसकी आंच बड़े ब्यूरोक्रेट्स और बड़े नेताओं तक जानी है.

पढे़ं. Rajasthan : आयकर विभाग के बाद जयपुर पहुंचे ED के अधिकारी, किरोड़ी लाल मीणा के आरोपों के बाद कार्रवाई

व्यापारियों ने जताया था विरोध : राजस्थान में चुनावी सीजन में राज्यसभा सांसद डॉ. किरोडी लाल मीणा ने 13 अक्टूबर को दावा किया था कि गणपति प्लाजा के लॉकर्स में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी लोगों का भ्रष्टाचार से अर्जित धन रखा हुआ है. उन्होंने कहा था कि जल जीवन मिशन, डीओआईटी घोटाला और पेपर लीक का काला धन गणपति प्लाजा के लॉकर्स में छुपाकर रखा गया है. लॉकर्स में कम से कम 500 करोड़ रुपए और 50 किलो सोना रखा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने गणपति प्लाजा में जाप्ता तैनात कर दिया. आयकर विभाग और ईडी के अधिकारी लॉकर्स की जांच करने के लिए पहुंचे. हालांकि, शुरुआत में खोले गए लॉकर्स में कुछ भी बरामद नहीं हुआ. इसके बाद गणपति प्लाजा के व्यापारियों ने किरोड़ी लाल मीणा का विरोध जताया. व्यापारियों ने कहा था कि इनकम टैक्स का छापा पड़वाकर व्यापार को डिस्टर्ब किया है. यहां पर ऐसा कुछ भी नहीं है. इसके बाद मंगलवार को इनकम टैक्स की छापेमार करवाई में नकदी बरामद हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.