ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा में काेराेना मरीजाें के लिए आइसाेलेशन काेच तैयार

author img

By

Published : May 11, 2021, 3:30 PM IST

अगरतला में हल्के लक्षणों वाले कोराेना संक्रमितों का इलाज अब रेलवे काेच में किया जाएगा. इसके लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने कुछ डिब्बों को आइसाेलेशन काेच में बदल दिया है.

आइसाेलेशन काेच
आइसाेलेशन काेच

अगरतला : काेराेना संक्रमिताें की संख्या काे देखते हुए सभी राज्य अपने-अपने स्तर पर इलाज के प्रबंध में जुटे हैं. ऐसे में त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में आइसाेलेशन काेच बनाया गया है.

हल्के लक्षणों वाले कोराेना संक्रमित रोगियों का इलाज बहुत जल्द यहां शुरू किया जाएगा. इसके लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे Northeast Frontier Railway (NFR) (एनएफआर) ने ट्रेन के कुछ डिब्बों को आइसाेलेशन काेच में बदल दिया है.

एनएफआर ने काेराेना महामारी के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकार का सहयाेग करने का निर्णय लिया है. अब हल्के लक्षणों वाले मरीजाें के लिए अगरतला रेलवे स्टेशन पर 200-बेड वाला यह आइसोलेशन कोच तैयार है.

एनएचएम त्रिपुरा मिशन के निदेशक सिद्धार्थ शिव जायसवाल ने कहा कि अगरतला स्टेशन पर 200 बेड वाले 15 डिब्बों के काेच काे आपातकालीन उपयोग के लिए तैयार किया गया है. आइसोलेशन कोच इस सप्ताह से इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हाेगा.

निदेशक सिद्धार्थ शिव जायसवाल ने कहा कि एनएफआर ने कोच की व्यवस्था की है और प्रत्येक कोच में दो प्रकार के सिलेंडर की सुविधा मिलेगी. लेकिन अन्य आवश्यकताएं जैसे- मैनपावर, उपकरण, मेकिडल टीम, दवाएं, रखरखाव, टेस्ट, खाद्य पदार्थ और एम्बुलेंस की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी.

इसे भी पढ़ें : देश में अब तक कोविड-19 के 17.26 करोड़ टीके लगाए गए

उन्होंने यह भी कहा कि यात्रियों का 100 प्रतिशत टेस्ट किया जा रहा है. यह ट्रेन अगरतला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर खड़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.