ETV Bharat / bharat

IPL 2023: घायल केएल राहुल की जगह करुण नायर होंगे लखनऊ सुपरजाइंट्स का हिस्सा

author img

By

Published : May 6, 2023, 7:00 AM IST

घायल केएल राहुल की जगह तिहरा शतक जमाने वाले करुण नायर लखनऊ सुपरजाइंट्स (Injured KL Rahul replaced with Karun Nair) का हिस्सा होंगे.

Etv Bharat
घायल केएल राहुल की जगह करुण नायर होंगे लखनऊ सुपरजाइंट्स का हिस्सा

लखनऊ : लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Supergiants) ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज करुण नायर को केएल राहुल की जगह (Injured KL Rahul replaced with Karun Nair) लिया है. राहुल आरसीबी के खिलाफ चोटिल होने के बाद आईपीएल 2023 सीजन से बाहर हो गए हैं. कई फ्रेंचाइजियों में आईपीएल के अनुभव के साथ, करुण के नाम प्रतियोगिता में 1496 रन हैं. तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाज, करुण उस एलीट सूची का हिस्सा है, जिसने टेस्ट में तिहरा शतक बनाया था और वो उनका तीसरा मैच था.


लगभग 50 की औसत से घरेलू सर्किट में लगभग 6000 रन बनाने के बाद, करुण आईपीएल 2023 में तत्काल प्रभाव से लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम से जुड़ गए हैं. सीज़न के लिए एलएसजी में शामिल होने पर बोलते हुए, उन्होंने कहा, “सुपर जायंट्स में शामिल होने पर वास्तव में खुशी हुई. मैं केएल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और आशा करता हूं कि वह और मजबूत होकर वापस आएगा. बहुत जल्द अपने साथियों से मिलने और टीम में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं।”

लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि एलएसजी वर्तमान में 5 जीत, 1 ड्रॉ और 4 हार के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. टीम में करुण के साथ, वे आने वाले हफ्तों में प्लेऑफ की स्थिति को मजबूत करना चाहेंगे. करुण नायर किसी समय तिहरा शतक बनाने के बाद रातो रात क्रिकेट सितारा बन गए थे. बारिश के बाद उनको भारतीय टीम में जगह नहीं मिली. एक बार उन्होंने परेशान होकर ट्विटर पर लिखा था कि प्रिय क्रिकेट मुझे एक और मौका दो. आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग में एक बार फिर से लखनऊ सुपरजाइंट्स ने करुण नायर को मौका दिया है.

ये भी पढ़ें- KL Rahul ने अपनी इंजरी को लेकर दिया अपडेट, आईपीएल के साथ-साथ WTC फाइनल से भी हुए बाहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.