ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु वन विभाग के पांच अधिकारियों को केरल में हिरासत में लिया गया

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 9:43 PM IST

तमिलनाडु के वन विभाग के पांच अधिकारियों को हिरासत में लिया गया है. इन अधिकारियाें काे केरल के पलक्कड रेलवे स्टेशन पर हिरासत में ले लिया गया. ये अधिकारी तीन हाथियों की मौत के सिलसिले में जांच करने पलक्कड गए थे.

detained etv bharat
हिरासत

कोयंबटूर : तमिलनाडु के वन विभाग के पांच अधिकारियों को शनिवार को केरल के पलक्कड रेलवे स्टेशन पर हिरासत में ले लिया गया. ये अधिकारी ट्रेन की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत के सिलसिले में जांच करने पलक्कड गए थे. यह हादसा 26 नवंबर को एत्तिमदई के नजदीक हुआ था.

अधिकारी ट्रेन की गति पता लगाने के लिए गए थे. मारे गए हाथियों में से एक मादा हाथी भी थी जो गर्भवती थी. लोको पायलट और सह-पायलट (दोनों केरल के) से रेलवे और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा हाथियों की मौत के बारे में पूछताछ की गई थी. ट्रेन के लोको पायलट (चालक) ने कहा था कि उन्होंने ट्रेन को रोकने और हाथियों को डराने की कोशिश की थी.

जांच के सिलसिले में पलक्कड रेलवे स्टेशन गए तमिलनाडु वन विभाग के अधिकारियों को रेलवे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसकी जानकारी मिलने के बाद थान्थाई पेरियार द्रविड़ कहकम और विदुथलाई चिरुथईगल जैसे कुछ राजनीतिक संगठनों ने मलयाली समाज भवन के पास विरोध प्रदर्शन किया और इस कार्रवाई के खिलाफ नारे लगाए.

पढ़ें : अवैध ध्वज स्तंभों के खिलाफ कार्रवाई करे केरल सरकार : अदालत

पुलिस के मुताबिक इस मामले को लेकर कोयंबटूर जिला वन अधिकारी अशोक कुमार केरल में रेलवे अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.