ETV Bharat / bharat

MP : समंदर में तैरे थे राम नाम लिखे पत्थर, अब पेड़ भी बचेंगे, इंदौर में वृक्षों को बचाने के लिए शुरू हुई अनूठी पहल

author img

By

Published : Aug 3, 2022, 11:11 PM IST

Indore Save Environment Initiative
इंदौर के पेड़ पर लिखा भगवान राम

इंदौर में पर्यावरण को बचाने के लिए एक संस्थान ने अनोखा काम किया है. सड़क किनारे मौजूद पेड़ों पर राम नाम लिख दिया गया है. जिसके पीछ वजह पेड़ों को कटने से बचाया जाना बताई जा रही है.(Lord Ram written on Indore tree)

इंदौर। पर्यावरण को सहेजने के लिए कई संगठन अलग-अलग तरह से काम करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में इंदौर में एक संगठन के द्वारा पेड़ों पर राम का नाम लिखकर उन्हें कटने से बचाने की मुहिम शुरू की गई है. इंदौर के पश्चिम में सड़क किनारे लगे सैकड़ों पेड़ों पर राम नाम लिख दिया गया है. ऐसे करने के पीछे संगठन से जुड़े लागों का मानना है कि राम का नाम होने से पेड़ों को काटने वाले भी पीछे हट जाएंगे, ऐसी सोच है. (Indore Save Environment Initiative)

इंदौर वृक्ष पर भगवान राम का नाम लिखा

अपने आप में अनूठी है यह पहल: पर्यावरण को सुधारने में पेड़ों का अपना एक अलग ही महत्व होता है. हर साल हरियाली अमावस पर बड़ी संख्या में पौधा रोपण किया जाता है. इंदौर में एक संगठन ऐसा है जिसने पेड़ों और पौधों को सहेजने के लिए एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. इंदौर के पश्चिम क्षेत्र में स्थित कई पेड़ों पर राम नाम लिख दिया गया है. पर्यावरण बचाने में जुटे एक संगठन के द्वारा इस अनूठी पहल की शुरुआत की गई है. इंदौर एक स्मार्ट सिटी है, जिसकी वजह से यहां विकास कार्यों के लिए अलग-अलग कारणों के चलते पेड़ों की कटाई की जाती है, इसके साथ ही उनका ट्रांसप्लांट भी किया जा रहा है. इस वजह से कई पेड़ नष्ट हो जाते हैं. इसे देखते हुए संबंधित संगठन ने राम का नाम लिखकर पेड़ों को बचाने की इस तरह से एक अनूठी पहल शुरू की है.

Lord Ram written on Indore tree
इंदौर के पेड़ पर लिखा भगवान राम

Save Environment: भिंड के संजीव ने पर्यावरण के नाम किया जीवन, एक दशक में लगाए 3 हजार पौधे, 2500 पेड़ बनकर तैयार

सेतु बनाने के लिए राम नाम लिखे पत्थर भी डूबे नहीं थे: जिस तरह से रामायण काल में लंका पर चढ़ाई करने के लिए भगवान राम ने अपनी सेना के नल और नील के माध्यम से राम नाम लिखकर समुद्र में पत्थर डाले थे, और ये पत्थर समुद्र में तैरने लग गया था. उसी को देखते हुए पर्यावरण सहेजने में जुटे संगठन ने इस तरह से एक अनूठी मुहिम की शुरुआत की है. इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि राम नाम के माध्यम से पेड़ों को बचाया जा सकता है, लेकिन यह मुहिम कितनी कारगर सिद्ध होती है यह आने वाले समय में देखा जा सकता है. (Lord Ram written on Indore tree)

Indore Tree God Ram Name Written
इंदौर पर्यावरण बचाओ पहल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.