ETV Bharat / bharat

राष्ट्रीय महिला आयोग ने असम यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष अंगकिता के आरोपों को लिया संज्ञान

भारतीय युवा कांग्रेस की असम इकाई की अध्यक्ष अंगकिता दत्ता (Indian Youth Congress Assam chief Angkita Dutta) के द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस प्रमुख श्रीनिवास बीवी ( President of Indian Youth Congress, Srinivas BV ) पर लगाए गए आरोपों को राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान में लिया है. इस बारे में आयोग ने असम के डीजीपी को आरोपों की जांच करने को लेकर लिखा है.

author img

By

Published : Apr 19, 2023, 5:55 PM IST

NCW  Angkita Dutta
एनसीडब्ल्यू अंगकिता दत्ता

नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग ने भारतीय युवा कांग्रेस की असम इकाई की अध्यक्ष अंगकिता दत्ता (Indian Youth Congress Assam chief Angkita Dutta) के द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस प्रमुख श्रीनिवास बीवी ( President of Indian Youth Congress, Srinivas BV ) के खिलाफ लगाए गए आरोपों का संज्ञान लिया है. इस संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा (NCW chief Rekha Sharma) ने असम के पुलिस महानिदेशक को व्यक्तिगत रूप से आरोपों की जांच करने के लिए लिखा है.

अंगकिता ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया था कि उन्होंने जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से भी इस बारे में शिकायत की थी, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. आयोग ने एक बयान में कहा कि वह स्तब्ध और निराश है और डॉ. अंगकिता दत्ता द्वारा श्रीनिवास बीवी के खिलाफ लगाए गए आरोपों का संज्ञान लिया है. आयोग ने जल्द से जल्द अवगत कराने के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है. इस बीच, आयोग ने कहा कि वह भी इस मामले की जांच करेगा.

बता दें कि अंगकिता दत्ता ने कहा था कि श्रीनिवास बी.वी. ने मुझे लगातार परेशान किया है और मेरे लिंग के आधार पर भेदभाव किया है. मेरे संस्कार और शिक्षा मुझे अब और अनुमति नहीं देते हैं. नेतृत्व ने कई बार उनके सामने होने के बावजूद अनसुना कर दिया. श्रीनिवास बी.वी. सोचते हैं कि वह बहुत शक्तिशाली हैं और उन्हें बड़े नेताओं का आशीर्वाद है कि वह संगठन में महिला को परेशान और अपमानित कर सकते हैं.

अपने पोस्ट में राहुल गांधी को टैग करते हुए उन्होंने लिखा है कि मुझे राहुल गांधी पर बहुत विश्वास था और श्रीनिवास के उत्पीड़न और मेरे प्रति अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल के बारे में उन्हें अवगत कराने के लिए मैं भारत जोड़ो के दौरान जम्मू गई थी. अभी अप्रैल है और अभी तक उनके खिलाफ कोई जांच नहीं हुई है.

(इनपुट-एजेंसी)

ये भी पढ़ें - असम युवा कांग्रेस की अध्यक्ष ने श्रीनिवास पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग ने भारतीय युवा कांग्रेस की असम इकाई की अध्यक्ष अंगकिता दत्ता (Indian Youth Congress Assam chief Angkita Dutta) के द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस प्रमुख श्रीनिवास बीवी ( President of Indian Youth Congress, Srinivas BV ) के खिलाफ लगाए गए आरोपों का संज्ञान लिया है. इस संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा (NCW chief Rekha Sharma) ने असम के पुलिस महानिदेशक को व्यक्तिगत रूप से आरोपों की जांच करने के लिए लिखा है.

अंगकिता ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया था कि उन्होंने जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से भी इस बारे में शिकायत की थी, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. आयोग ने एक बयान में कहा कि वह स्तब्ध और निराश है और डॉ. अंगकिता दत्ता द्वारा श्रीनिवास बीवी के खिलाफ लगाए गए आरोपों का संज्ञान लिया है. आयोग ने जल्द से जल्द अवगत कराने के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है. इस बीच, आयोग ने कहा कि वह भी इस मामले की जांच करेगा.

बता दें कि अंगकिता दत्ता ने कहा था कि श्रीनिवास बी.वी. ने मुझे लगातार परेशान किया है और मेरे लिंग के आधार पर भेदभाव किया है. मेरे संस्कार और शिक्षा मुझे अब और अनुमति नहीं देते हैं. नेतृत्व ने कई बार उनके सामने होने के बावजूद अनसुना कर दिया. श्रीनिवास बी.वी. सोचते हैं कि वह बहुत शक्तिशाली हैं और उन्हें बड़े नेताओं का आशीर्वाद है कि वह संगठन में महिला को परेशान और अपमानित कर सकते हैं.

अपने पोस्ट में राहुल गांधी को टैग करते हुए उन्होंने लिखा है कि मुझे राहुल गांधी पर बहुत विश्वास था और श्रीनिवास के उत्पीड़न और मेरे प्रति अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल के बारे में उन्हें अवगत कराने के लिए मैं भारत जोड़ो के दौरान जम्मू गई थी. अभी अप्रैल है और अभी तक उनके खिलाफ कोई जांच नहीं हुई है.

(इनपुट-एजेंसी)

ये भी पढ़ें - असम युवा कांग्रेस की अध्यक्ष ने श्रीनिवास पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.