ETV Bharat / bharat

6जी नेटवर्क में अग्रणी भूमिका निभाएगा भारत: दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव

author img

By

Published : Oct 2, 2022, 2:06 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 2:23 PM IST

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6जी नेटवर्क में वैश्विक बढ़त हासिल करने की इच्छा जाहिर की थी, जिसे लेकर दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत 6जी नेटवर्क (6G Network) में अग्रणी होगा.

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव
दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6जी नेटवर्क (6G Network) में वैश्विक बढ़त हासिल करने की इच्छा जाहिर की थी, जिसे लेकर दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत 6जी नेटवर्क में अग्रणी होगा. बता दें कि बीते दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5जी सर्विस को लॉन्च (5G Services Launch) किया. पीएम मोदी ने प्रगति मैदान में हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5जी सेवाओं का उद्घाटन किया. इस मौके पर केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे.

इससे पहले पीएम मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस का रिमोट का बटन दबाकर उद्घाटन किया था. पहले चरण में देश के सभी महानगरों समेत 13 शहरों में लोग इस सेवा का आनंद (List of 5G Cities) ले पाएंगे. इसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गुरुग्राम, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे, गांधीनगर, अहमदाबाद और जामनगर शामिल हैं, लेकिन इसके लिए आपका फोन 5G होना जरूरी है.

पढ़ें: 5G से यूपी की स्वास्थ्य सेवा को मिलेगी संजीवनी, जानिए कैसे

5G सर्विसेस के लॉन्च होने के बाद माना जा रहा है कि देश की स्थिति को और मजबूती मिलेगी. राज्यों में इन सेवाओं को रोलआउट करने के लिए दूरसंचार ऑपरेटर काफी समय से तैयारी कर रहे थे. सभी राज्यों के लिए एक साझा पोर्टल बनाया गया है, जिसमें बुनियादी ढांचे के एप्लिकेशन के प्रवेश के लिए एक केंद्रीय स्टॉप-शॉप है.

Last Updated : Oct 2, 2022, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.