ETV Bharat / bharat

SFJ की 15 अगस्त को भारतीय दूतावासों को निशाना बनाने की धमकी, भारत अलर्ट

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 8:44 PM IST

प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अलगाववादी समूह ने 15 अगस्त को मेलबर्न, लंदन, मिलान, सैन फ्रांसिस्को, वैंकूवर और टोरंटो में भारतीय दूतावासों को निशाना बनाने की धमकी दी है. इसके बाद भारत सरकार अलर्ट हो गई है. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: अलगाववादी समूह 'सिख फॉर जस्टिस' (एसएफजे) ने एक नया वीडियो जारी कर 15 अगस्त को मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया), लंदन (इंग्लैंड), मिलान (इटली), सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका), वैंकूवर और टोरंटो (कनाडा) में भारतीय दूतावासों को निशाना बनाने की धमकी दी है. इस वीडियो के सामने आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय अलर्ट हो गया है और विदेश मंत्रालय के साथ लगातार संपर्क में है. साथ ही भारत की बाहरी सुरक्षा एजेंसी रॉ (RAW) को भी अलर्ट पर रखा गया है.

बुधवार को जारी किए गए वीडियो में एसपीजी प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू पंजाब को भारत से अलग करने की जोरदार वकालत करते हुए दिखाई दे रहा है. एसएफजे अमेरिका स्थित अलगाववादी समूह है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया, 'हमारी सरकार विदेशों में संबंधित अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है ताकि भारत विरोधी संगठनों द्वारा किसी भी संभावित हमले के प्रयास को टाला जा सके.'

भारत की आतंकवाद रोधी जांच एजेंसी एनआईए पहले ही देश में अलगाववादी गतिविधियों में एसएफजे की संलिप्तता की जांच कर रही है. एनआईए ने कहा है कि सिख फॉर जस्टिस यूएपीए अधिनियम के तहत एक प्रतिबंधित संगठन है, जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल, खालिस्तान टाइगर फोर्स और खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स सहित अन्य खालिस्तानी आतंकवादी संगठनों के साथ डर का माहौल बनाने की साजिश कर रहा है. इनका उद्देश्य अराजकता पैदा करना, लोगों में असंतोष पैदा करना और उन्हें भारत सरकार के खिलाफ विद्रोह करने के लिए उकसाना है.

एनआईए ने एसएफजे के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि एसएफजे के द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी आदि देशों में मिशन (भारतीय दूतावासों) के खिलाफ जमीनी अभियानों और प्रचार के लिए विदेशों में भारी धन एकत्र किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- PM MODI की सुरक्षा में चूक: वकीलों को SFJ की धमकी भरी कॉल, सुनवाई से दूर रहने को कहा

इस बीच, स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले पूरे देश में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने हाल ही में एक अलर्ट भी जारी किया है जिसमें कहा गया है कि कट्टरपंथी इस्लामी संगठन स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए राष्ट्रीय राजधानी में तोड़फोड़ करने की कोशिश कर सकते हैं. आईबी नोट के अनुसार, पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.