ETV Bharat / bharat

ताजमहल की खूबसूरती को भी मात देगी अयोध्या में बनने वाली देश की सबसे बड़ी मस्जिद, काबा के इमाम रखेंगे नींव

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 15, 2023, 12:26 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 2:06 PM IST

अयोध्या में बन रही मस्जिद 'मोहम्मद बिन अब्दुल्ला' को लेकर (India largest mosque) नई जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इस नई मस्जिद की नींव काबा के इमाम रखेंगे. बता दें कि मस्जिद का निर्माण अयोध्या से 25 किमी दूर धन्नीपुर में किया जाना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण लगभग 70 फीसदी से अधिक पूरा हो चुका है. पूरे मंदिर निर्माण को कंप्लीट करने की आखिरी तारीख दिसंबर 2025 है, लेकिन उससे करीब दो साल पहले ही लगभग 70 फीसदी तक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. 9 नवंबर 2019 को देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा दिए गए फैसले के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. वहीं, अयोध्या से 25 किलोमीटर दूर धन्नीपुर में मस्जिद का निर्माण अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. निर्माण शुरू करने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं अभी अधूरी हैं, वहीं इस बीच मस्जिद के मॉडल में कुछ परिवर्तन कर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करने की चर्चा जोरों पर है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

देश की सबसे बड़ी मस्जिद बनाने का दावा

अयोध्या के धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद ‘मोहम्मद बिन अब्दुल्ला’ की नींव इमाम-ए-हरम या मक्का के काबा में पवित्र मस्जिद परिसर में नमाज पढ़ाने वाले इमाम द्वारा रखी जाएगी. मुंबई के भाजपा नेता और मस्जिद मुहम्मद बिन अब्दुल्ला विकास समिति के अध्यक्ष हाजी अराफात शेख ने कहा कि 'अयोध्या में नई मस्जिद में दुनिया की सबसे बड़ी कुरान भी होगी. यह 21 फीट ऊंची और 36 फीट चौड़ी होगी. बता दें कि पिछले दिनों देश की सभी मस्जिदों के संगठन ऑल इंडिया राबता-ए-मस्जिद (एआईआरएम) ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के धन्नीपुर में प्रस्तावित मस्जिद का नाम पैगंबर के नाम पर ‘मुहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद’ रखने का फैसला किया था.' संस्था का दावा है कि यह मस्जिद भारत की सबसे बड़ी मस्जिद होगी और इसमें भारत की सबसे बड़ी कुरान को भी स्थान दिया जाएगा.

फाइल फोटो
फाइल फोटो



महिलाओं को भी नमाज अदा करने के लिए दी जाएगी जगह

हाजी अरफात शेख ने कहा कि 'नवंबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आवंटित जगह पर बनने वाली नई मस्जिद भारत की सबसे बड़ी मस्जिद होने का वादा करती है. हाजी अराफात शेख के मुताबिक, इस मस्जिद में पांच हजार पुरुषों और चार हजार महिलाओं समेत नौ हजार श्रद्धालु एक साथ नमाज अदा कर सकेंगे. पूरे मस्जिद परिसर में हमारे संसाधनों के माध्यम से अतिरिक्त भूमि की खरीद के साथ, चिकित्सा, शैक्षिक और सामाजिक सुविधाएं भी होंगी.'

फाइल फोटो
फाइल फोटो



ताजमहल की सुंदरता को भी मात देगी अयोध्या में बनने वाली मस्जिद

मुंबई के भाजपा नेता और मस्जिद मुहम्मद बिन अब्दुल्ला विकास समिति के अध्यक्ष हाजी अराफात शेख ने कहा कि 'मस्जिद के अलावा परिसर में एक कैंसर अस्पताल, स्कूल और कॉलेज, एक संग्रहालय और एक पुस्तकालय और एक पूरी तरह से शाकाहारी रसोईघर भी होगा, जहां आगंतुकों को मुफ्त भोजन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक प्रमुख आकर्षण वज़ू खाना या स्नान स्थान के पास विशाल एक्वेरियम होगा, जिसमें पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग खंड होंगे. शेख ने दावा किया कि इसकी सुंदरता ताजमहल को मात कर देगी. उन्होंने कहा कि जब शाम ढलेगी, शाम की नमाज के साथ मस्जिद में फव्वारे जीवंत हो उठेंगे. यह ताज महल से भी अधिक सुंदर होगा और सभी धर्मों के लोग शांति और सद्भाव के लिए इस स्मारक को देखने आएंगे. हालांकि, वे सभी यहां प्रार्थना नहीं कर सकेंगे, हालांकि अभी मस्जिद निर्माण से जुड़ी कागजी औपचारिकताएं पूरी नहीं हो पाई हैं. इसलिए मस्जिद निर्माण शुरू होने में अभी समय लग सकता है, वहीं अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य 70 फीसदी पूरा हो गया है और 22 जनवरी को भगवान रामलला अपने नवनिर्मित मंदिर में विराजमान होंगे.

पूरे मामले पर ट्रस्ट ने साधी चुप्पी
वहीं, इस मामले पर मस्जिद ट्रस्ट से जुड़े अरशद अफ़ज़ाल का कहना है कि शेख साहब का बयान उनका निजी बयान है इस मामले पर ट्रस्ट ने अभी कोई कार्य योजना तय नहीं की है हम विचार विमर्श कर रहे हैं. हम शेख साहब से बात करने के बाद ही इस विषय पर अपना कोई मत प्रकट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का डिजाइन शरीयत के खिलाफ: इकबाल अंसारी

यह भी पढ़ें : अयोध्या में बन रही मस्जिद के लिए मिलने वाले दान पर अब नहीं लगेगा टैक्स

Last Updated : Dec 15, 2023, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.