ETV Bharat / bharat

यूएन में भारत की दो टूक- 'कश्मीर मुद्दा उठाने के बजाय अपने आंतरिक मामलों पर ध्यान दे पाकिस्तान'

author img

By

Published : Aug 4, 2023, 10:52 PM IST

Pakistan India
पाकिस्तान भारत

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. उसने यूएन में फिर कश्मीर राग अलापा है. इस पर भारत ने भी दो टूक जवाब दिया है कि वह अपने अंदरूनी मसले पर ध्यान दे. पढ़ें पूरी खबर.

वाशिंगटन : भारत ने पाकिस्तान (india pakistan) से कहा है कि वह कश्मीर मुद्दा उठाने और नई दिल्ली के खिलाफ बेतुके आरोप लगाने के बजाय अपने आंतरिक मामलों पर ध्यान केंद्रित करे.

भारत के संयुक्त राष्ट्र मिशन में काउंसलर आर मधुसूदन (R Madhu Sudan) ने गुरुवार को सुरक्षा परिषद के सदस्यों से कहा, 'इस परिषद के समय का सर्वोत्तम इस्तेमाल करने के लिए, मेरा सुझाव है कि संबंधित प्रतिनिधिमंडल मेरे देश के खिलाफ बेतुके आरोप लगाने में संलिप्त होने के बजाय अपने आंतरिक मामलों से निपटने और अपनी सीमा के भीतर व्यवस्था बहाल करने पर ध्यान केंद्रित करें.'

मधुसूदन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में अकाल और संघर्ष के कारण वैश्विक खाद्य असुरक्षा पर खुली चर्चा के दौरान एक पाकिस्तानी प्रतिनिधि द्वारा कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने पर जवाब दे रहे थे.

मधुसूदन ने कहा, 'दुर्भाग्य से हमने देखा कि खाद्य सुरक्षा के महत्वपूर्ण विषय से इस परिषद का ध्यान भटकाने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल ने फिर से इस मंच का दुरुपयोग किया.'

मधुसूदन ने इस बात पर जोर दिया कि भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता नहीं किया जा सकता है. उन्होंने उन लोगों के साथ चर्चा या बहस में शामिल होना अनावश्यक समझा, जो अपने गैरकानूनी लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए आतंकवाद का सहारा लेते हैं.

मधुसूदन ने पाकिस्तान को सलाह दी कि वह 'मेरे देश के खिलाफ तुच्छ आरोपों में लिप्त होने के बजाय' आंतरिक मामलों पर ध्यान दे और अपनी सीमाओं के भीतर व्यवस्था बहाल करे.'

भारत और पाकिस्तान के बीच कई मुद्दों पर तनावपूर्ण संबंध हैं, जिनमें इस्लामाबाद द्वारा सीमा पार आतंकवाद को निरंतर समर्थन और कश्मीर मुद्दा भी शामिल है. भारत का कहना है कि जम्मू कश्मीर हमेशा देश का हिस्सा था, है और रहेगा. इस्लामाबाद और नई दिल्ली के बीच द्विपक्षीय संबंध अगस्त 2019 से तनावपूर्ण है, जब भारत ने जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म कर दिया था.

ये भी पढ़ें-

भारत, पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत का स्वागत करेंगे : अमेरिका

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.