ETV Bharat / bharat

पुलवामा में सुरक्षाबलों ने IED किया नष्ट, दो लोग गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 16, 2022, 4:27 PM IST

Updated : Jun 16, 2022, 7:09 PM IST

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आईईडी बरामद किया गया है. बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने आईईडी को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर नष्ट कर दिया है.

IEDs recovered in Aramula Lasipura
IEDs recovered in Aramula Lasipura

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकी हमले की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. लसीपोरा लिटर इलाके में आर्मुला के बगीचे से गुरुवार को एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईईडी बरामद किए जाने के मामले में आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें : श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर आईईडी बरामद

जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों ने पुलवामा के आर्मुला लसीपोरा इलाके में आईईडी बरामद किया. जिसके बाद बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) के विशेषज्ञ तुरंत घटनास्थल पर बुलाया और आईईडी को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर नष्ट कर दिया गया. इसकी आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

उन्होंने बताया, 'पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने पुलवामा के लिटर इलाके के अर्मुल्लाह गांव में आतंकवादियों द्वारा लगाई गई आईईडी को समय रहते बरामद कर बड़े हादसे को टाल दिया. यह आईईडी करीब 15 किलोग्राम की थी.' अधिकारी ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Last Updated :Jun 16, 2022, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.