ETV Bharat / bharat

भव्य-परी का रिसेप्शन आज, पुष्कर सरोवर में पूजा के बाद जगतपिता ब्रह्मा के किए दर्शन, सेंड आर्ट को देख गदगद हुआ नवविवाहित जोड़ा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 24, 2023, 8:19 PM IST

IAS Pari and MLA Bhavya bishnoi Reception, आज पुष्कर में वधू पक्ष की ओर से रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल होने के लिए वर पक्ष के परिजनों के साथ ही उनके करीबी मित्र व रिश्तेदार ब्रह्म नगरी पहुंचे, जहां उनका राजस्थानी परंपरा के अनुसार साफा पहनाकर स्वागत किया गया. वहीं, इस दौरान नवविवाहित जोड़ों ने परिवार के साथ पुष्कर सरोवर की पूजा की.

IAS Pari and MLA Bhavya bishnoi Reception
IAS Pari and MLA Bhavya bishnoi Reception

पुष्कर सरोवर में पूजा के बाद जगतपिता ब्रह्मा के किए दर्शन

अजमेर. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल बिश्नोई के पुत्र कुलदीप बिश्नोई ने परिवार के साथ जगतपिता ब्रह्मा के मंदिर में दर्शन किया. साथ ही पुष्कर के पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना की. कुलदीप बिश्नोई के पुत्र भव्य बिश्नोई हरियाणा में आदमपुर से भाजपा के विधायक हैं. भव्य की शादी आईएएस परी बिश्नोई से बीते 22 दिसंबर को उदयपुर में हुई थी. भव्य बिश्नोई का पूरा परिवार रविवार को वधू पक्ष की ओर से पुष्कर में आयोजित रिसेप्शन में शिरकत करने के लिए पहुंचा. भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई और आईएएस परी बिश्नोई शादी के बाद पहली बार पुष्कर आए. नविवाहित जोड़े के साथ उनके माता-पिता, रिश्तेदार और दोस्त भी पुष्कर पहुंचे.

दरअसल, रविवार को भव्य और परी की शादी का रिसेप्शन है. वधू पक्ष की ओर से यह रिसेप्शन होकरा में एक बड़े होटल में दिया जा रहा है. वर पक्ष से पिता कुलदीप बिश्नोई और माता रेणुका बिश्नोई के अलावा रिश्तेदार और दोस्त मोतीसर स्थित एक होटल में ठहरे हैं. वर पक्ष के सभी लोगों ने पुष्कर में जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए. साथ ही पुष्कर के पवित्र सरोवर की विधिवत पूजा अर्चना की. इसके बाद कुलदीप बिश्नोई और उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई सेंड आर्ट देखने पंहुचे, जहां भव्य और परी का अनोखे अंदाज में स्वागत किया गया. वहीं, दोनों के स्वागत में बनाई गई सेंड आर्ट को देख नवविवाहित जोड़ा गदगद नजर आया.

इसे भी पढ़ें - उदयपुर की पांच सितारा होटल में भव्य और परी ने थामा एक दूजे का हाथ

इस दौरान कुलदीप बिश्नोई ने सेंड आर्टिस्ट अजय सिंह रावत से बातचीत भी की और उन्हें दिल्ली आने का न्यौता भी दिया. इस बीच सेंड आर्ट के साथ भव्य और परी तस्वीर खिंचवाते नजर आए. वहीं, उनके पिता कुलदीप बिश्नोई और रेणुका बिश्नोई ने भी सेंड आर्ट को खूब सराहा और अपनी तस्वीर खिंचवाई. वर पक्ष के लोगों ने पुष्कर का भ्रमण करने के साथ ही कैमल सफारी का भी आनंद लिया.

बिश्नोई परिवार को भाया राजस्थानी दाल बाटी चूरमा : वधू पक्ष की ओर से वर पक्ष के लिए लंच में राजस्थान की प्रसिद्ध दाल बाटी चूरमा और अन्य देसी व्यंजन परोसे गए. इससे पहले वर पक्ष के सभी लोगों का राजस्थानी परंपरा के अनुसार साफा पहनकर स्वागत किया गया. शाम को होकरा के समीप होटल में रिसेप्शन रखा गया. इसमें वर और वधू पक्ष के परिजन और रिश्तेदारों के अलावा पारिवारिक मित्रों और समाज के प्रबुद्ध लोगों को आमंत्रित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.