ETV Bharat / bharat

Hyderabad suicide: प्रेमी के बारे में पता चलने पर प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम, पढ़ें खबर

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2023, 1:28 PM IST

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में दूसरे समुदाय की लड़की से शादी के लिए माता-पिता के मना करने पर युवक ने आत्महत्या कर ली. इससे आहत युवती ने भी बाद में खुदकुशी कर ली.

A young woman committed suicide after knowing her boyfriend was dead
हैदराबाद में दो समुदायों के प्रेमी जोड़े की शादी के लिए माता- पिता के राजी नहीं होने पर युवक-युवती ने की खुदकुशी

हैदराबाद : शहर में दो समुदायों के युवक -युवतियों के बीच प्यार हुआ. बाद में दोनों ने शादी करने का फैसला किया लेकिन घरवालों ने इससे मना कर दिया. इससे परेशान होकर युवक ने खुदकुशी कर ली. बाद में जब इस घटना के बारे में उसे पता चला तो युवती ने भी आत्महत्या कर ली. गाचीबोवली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया और घटना की जांच की जा रही है.

इंस्पेक्टर जेम्स बाबू के मुताबिक पंजाब की नेहा (19) आठ महीने से गोपनपल्ली जर्नलिस्ट कॉलोनी के हॉस्टल में रहती थी. उसे नानकरंगुडा में गोल्फ एज अपार्टमेंट में एक बेकरी में सेल्स गर्ल की नौकरी मिल गई. बालापुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत वेंकटपुरम में रहने वाला सलमान छह महीने पहले इस बेकरी से जुड़ा था. वहीं नेहा और सलमान की मुलाकात हुई और दोस्ती हो गई जल्द ही दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई.

मामला जानने के बाद बेकरी प्रबंधन ने सलमान को नौकरी से बर्खास्त कर दिया. जब सलमान ने अपनी प्रेम कहानी घर पर बताई तो उनके माता-पिता ने नेहा से उनकी शादी कराने से इनकार कर दिया. तब वे इससे बहुत आहत हुए और एक अक्टूबर को आत्महत्या कर ली. दो दिन बाद नेहा को अपने बॉयफ्रेंड की मौत की खबर मिली तो वह काफी परेशान हो गई.

ये भी पढ़ें- Three Died In Telangana : तेलंगाना में तालाब में कपड़े धुलने गई तीन महिलाओं की डूबने से मौत

मंगलवार को जब दो रूममेट नौकरी पर गए तो नेहा बाहर नहीं आई. रात 10.30 बजे हॉस्टल स्टाफ उसके कमरे की सफाई करने गया और उसने कॉल का जवाब नहीं दिया. खिड़की से झांककर देखा तो नेहा पंखे से लटकी हुई थी. हॉस्टल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी. उन्होंने आकर कमरे का दरवाजा तोड़ा और देखा कि नेहा फांसी लगाकर मर चुकी है. पुलिस ने बताया कि वह अपने बॉयफ्रेंड की आत्महत्या की घटना को सहन नहीं कर पाई. शव को पोस्टमार्टम के लिए उस्मानिया अस्पताल ले जाया गया और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.