ETV Bharat / bharat

पोते ने दादी का शव लेने से किया इनकार, बोला- घर में शादी है दो दिन बाद ले जाऊंगा

author img

By

Published : Jun 12, 2023, 12:12 PM IST

मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर से एक इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. पोते ने घर में शादी होने के कारण अपनी दादी का शव दो दिन के लिए एक अस्पताल के डीप फ्रीजर में रखवा दिया.

मुजफ्फरनगर: एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इसमें एक 75 वर्षीय महिला की हॉस्पिटल में मौत हो गई. महिला की मौत के बाद जब डेड बॉडी लेकर जाने को कहा गया तो पोते ने हॉस्पिटल में लिखकर दे दिया है कि घर में शादी है, इसलिए डेड बॉडी बाद में लेकर जाऊंगा. 75 वर्षीय महिला की ब्रेन हेमरेज के कारण मौत हो गई थी. अंतिम संस्कार टालकर बुजुर्ग महिला का शव नामी अस्पताल के डीप फ्रीजर में दो दिन के लिए रखवा दिया गया. इसके लिए अस्पताल प्रशासन को लिखित में अंडरटेकिंग भी दे दी गई. बाद में इसकी जानकारी मृतका के सन्यासी बेटे को हुई तो उसने शव लेकर मां का अंतिम संस्कार कर दिया.

पोते ने हॉस्पिटल के डीप फ्रीजर में रखवा दिया दादी का शव
पोते ने हॉस्पिटल के डीप फ्रीजर में रखवा दिया दादी का शव

सिसौली निवासी नरेंद्र गुप्ता के बेटे की शादी के कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान शनिवार को नरेंद्र गुप्ता की 75 वर्षीय मां कमला की हालत खराब होने के बाद उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. उपचार के दौरान 10 जून 2023 को उसकी मौत हो गई थी और 11 जून को गौरव गुप्ता ने दादी कमला का अंतिम संस्कार करने के बजाय, उसका शव एक बड़े निजी अस्पताल के डीप फ्रीजर में रखवा दिया था. गौरव गुप्ता ने अस्पताल संचालकों को लिखकर दिया, 'मैं गौरव गुप्ता सन ऑफ नरेंद्र गुप्ता अपनी दादी कमला गुप्ता जोकि मृतक हैं. उसके मृतक शरीर को इवान हॉस्पिटल के मॉर्चुरी में रख रहा हूं. हमारे यहां शादी होने के कारण मैं मृतक शरीर को 12 जून 2023 को सुबह लेकर जाऊंगा'.

मृतक कमला के संन्यासी बेटे शशि भूषण गोविंद महाराज को जब जानकारी मिली कि उसकी मां का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है तो वह 10 तारीख की रात को ही अस्पताल गए. इसके बाद अपनी मां के शव को लेकर शुक्रताल गए और फिर रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया.

यह भी पढ़ें: प्रेमी ने अवैध संबंध के शक में प्रेमिका को मार डाला था, फिर शव बोरे में रखकर यह किया था काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.