ETV Bharat / bharat

Home ministry banned Ghaznavi force : 'गजनवी फोर्स' पर लगा बैन, रिंडा आतंकी घोषित

author img

By

Published : Feb 17, 2023, 6:28 PM IST

Updated : Feb 17, 2023, 6:58 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर के जम्मू एंड कश्मीर गजनवी फोर्स पर बैन लगा दिया है. सरकार ने इसे आतंकी संगठन घोषित किया. इससे पहले जनवरी में सरकार ने टीआरएफ पर बैन लगाया था. होम मिनिस्ट्री ने हरविंदर सिंह संधू ऊर्फ रिंडा को भी आतंकी घोषित किया. सरकार ने खालिस्तान टाइगर फोर्स पर भी बैन लगाने की घोषणा की.

home ministry
गृह मंत्रालय

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने शुक्रवार को 'जम्मू एंड कश्मीर गजनवी फोर्स' पर प्रतिबंध लगा दिया. गृह मंत्रालय ने बताया कि यह एक आतंकी संगठन है. मंत्रालय के अनुसार लश्कर और जैश जैसे संगठनों के आतंकवादियों ने इसे बनाया है.

  • Ministry of Home Affairs (MHA), under the guidance of Union Home Minister Amit Shah, today declared one more individual Harwinder Singh Sandhu alias Rinda as terrorist & 2 organizations -- Khalistan Tiger Force (KTF) & Jammu and Kashmir Ghaznavi Force (JKGF)-- as terrorist org. pic.twitter.com/CL8nM9X6aX

    — ANI (@ANI) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सरकार ने इस बाबत अधिसूचना जारी की. इस अधिसूचना में बताया गया है कि जम्मू एंड कश्मीर गजनवी फोर्स कई तरह की अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहा है. जैसे मादक पदार्थों की तस्करी या फिर हथियारों की तस्करी वगैरह. इसमें यह भी कहा गया है कि गजवनी फोर्स ने सुरक्षाबलों पर हमले किए हैं. उनके खिलाफ धमकियां भी देते रहे हैं. अवैध घुसपैठ के प्रयासों में भी यह संलग्न रहा है.

गृह मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन में बताया कि गजनवी फोर्स ने अपने एजेंडे को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. वहां पर ऐसे पोस्ट डाले, जिससे दूसरों को भड़काया जा सके. सरकार के पास ऐसे साक्ष्य उपलब्ध हैं. आपको बता दें कि यूएपीए यानी गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत जम्मू एंड कश्मीर गजनवी फोर्स को आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है.

होम मिनिस्ट्री ने यह भी जानकारी दी है कि रिंदा यानी हरविंदर सिंह संधू को आतंकी घोषित किया गया है. वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है. यह भी एक आतंकी संगठन है. आपको बता दें कि संधू पाकिस्तान में छिपा हुआ है.

इससे पहले केंद्र सरकार ने टीआरएफ यानी द रजिस्टेंस फ्रंट पर बैन लगाया था. टीआरएफ यह बार-बार दावा कर रहा था कि वह कश्मीर की आजादी की लड़ाई लड़ रहा है. पाकिस्तान लगातार इसे बढ़ावा दे रहा था. अनुच्छेद 370 हटने के बाद इस संस्था को बनाया गया था. इन आतंकियों का उद्देश्य राज्य में आतंकी गतिविधियों को नई गति प्रदान करना था. सरकार ने यह भी जानकारी दी थी कि इसके हिजबुल मुजाहिदीन और जैश जैसी संस्थाओं से संपर्क रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Farooq Abdullah Interview : फारूक अब्दुल्ला बोले, अब खुद जज बनना चाहती है सरकार

Last Updated :Feb 17, 2023, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.