ETV Bharat / bharat

Himachal Accident News: 150 मीटर खाई में गिरा कैंटर, एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत 6 की मौत

author img

By

Published : May 14, 2023, 8:18 PM IST

Updated : May 14, 2023, 8:43 PM IST

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में आज एक भयानक सड़क हादसा पेश आया. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. पढे़ं पूरी खबर... (Dharamshala Accident News) (Himachal Accident News).

Dharamshala Accident News
धर्मशाला के उथड़ाग्रां में खाई में गिरा कैंटर.

धर्मशाला के उथड़ाग्रां में खाई में गिरा कैंटर.

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के धर्मशाला से 3 किलोमीटर दूर उथड़ाग्रां में एक कैंटर करीब 150 मीटर खाई में गिर गया. हादसे में कैंटर में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 ने अस्पताल में दम तोड़ा है. इस कैंटर में लोग गेहूं की कटाई कर उसे लाद कर ला रहे थे. बता दें कि 3 लोग एक ही परिवार के थे.

जानकारी के अनुसार, इस कैंटर में लोग गेहूं की कटाई करके गेहूं को उसमें लादकर ला रहे थे, लेकिन उथड़ाग्रां के पास संपर्क मार्ग पर कैंटर अनियंत्रित हो गया और सड़क से करीब 150 मीटर नीचे जा गिरा, जिसके चलते 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 घायल महिलाओं ने टांडा अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इनमें से 3 लोग एक ही परिवार के थे और इस परिवार के पीछे अब 11 साल का एक बेटा ही बचा है जो टांडा मेडिकल कॉलेज टांडा में उचाराधीन है. मरने वालों में तीन महिलाएं, एक पुरुष व एक लगभग 9 साल का बच्चा है.

Dharamshala Accident News
सीएम सुक्खू की सोशल मीडिया पोस्ट.

वहीं, पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरु की दी है, जबकि 4 घायलों का उपचार टांडा मेडिकल कालेज में चल रहा है. कैंटर में 10 लोग सवार थे. प्रशासन की ओर से पहुंचे तहसीलदार धर्मशाला ने पीड़ितों को 25-25 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई, जबकि धर्मशाला के पूर्व विधायक विशाल नैहरिया ने भी घटना स्थल का दौरा कर पीड़ित परिवारों को 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की है. घटना पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी दुख जताया है.

Read Also- Car Accident in Mandi: जल्दबाजी में सड़क पार करते व्यक्ति को बचाने के चक्कर में पलटी कार

Last Updated : May 14, 2023, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.