ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामला, झारखंड हाई कोर्ट में 4 जनवरी को होगी सुनवाई

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 22, 2023, 3:21 PM IST

Rahul Gandhi comment against Amati Shah. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी मामले में राहुल गांधी के खिलाफ दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई. अब 4 जनवरी को इस मामले की अगली सुनवाई होगी. Rahul Gandhi case in Jharkhand High Court.

Rahul Gandhi comment against Amati Shah
Rahul Gandhi comment against Amati Shah

रांची: भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि केस में सुनवाई अब 4 जनवरी को होगी. शुक्रवार को न्यायाधीश अंबुज नाथ की कोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई.

याचिकाकर्ता भाजपा नेता नवीन झा की ओर से झारखंड हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कुमार और विनोद साहू ने अपनी दलील पेश की. यह मामला साल 2018 का है, जब दिल्ली के कांग्रेस महाधिवेशन में राहुल गांधी ने कहा था कि एक हत्यारा सिर्फ भाजपा में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है, कांग्रेस में नहीं. इसी बयान का हवाला देते हुए नवीन झा ने निचली अदालत में साल 2019 में मानहानि का मामला दर्ज कराया था. इसी साल मई माह में अंबुज नाथ की अदालत ने फैसला सुरक्षित रखते हुए दोनों पक्षों को दलील का सारांश दाखिल करने का निर्देश दिया था. राहुल गांधी की ओर से अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने पक्ष रखा था.

झारखंड में राहुल गांधी के खिलाफ कुल तीन मामले चल रहे हैं. इसी बयान के खिलाफ चाईबासा में प्रताप कुमार ने मामला दर्ज कराया था, जिस पर वारंट भी जारी हुआ था. उस मामले में हाई कोर्ट से राहुल गांधी को राहत मिली हुई है. रांची में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान साल 2019 में राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसको प्रदीप मोदी नामक शख्स ने पीएमएलए कोर्ट में चुनौती दी थी.

ये भी पढ़ें-

Relief to Rahul Gandhi from Jharkhand High Court: राहुल गांधी को हाईकोर्ट से राहत जारी, अब 17 मार्च को होगी अगली सुनवाई

मोदी सरनेम वालों पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामलाः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को झारखंड हाईकोर्ट से राहत जारी, अगली सुनवाई 5 मई को

Modi Surname Case: राहुल गांधी की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका, कोर्ट में सशरीर उपस्थिति से छूट का आग्रह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.