ETV Bharat / bharat

पांच राज्यों के विधायकों के ठहरने की व्यवस्था करने के लिए मुझसे नहीं कहा गया: उपमुख्यमंत्री शिवकुमार

author img

By PTI

Published : Dec 2, 2023, 8:35 PM IST

Karnataka Deputy Chief Minister D K Shivakumar
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में विजयी उम्मीदवारों को रिसॉर्ट में ठहराने की व्यवस्था किए जाने की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर किसी ने ना तो उन्हें जिम्मेदारी दी है और ना ही किसी ने उन्हें फोन किया है. Karnataka Deputy Chief Minister D K Shivakumar,stay of MLAs from 5 states

बेंगलुरु : कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने शनिवार को उन खबरों का खंडन किया, जिनमें दावा किया गया है कि उन्हें पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीतने वाले कांग्रेस उम्मीदवारों को कर्नाटक के विभिन्न रिसॉर्ट और होटल में ठहराने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है.

राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं और रविवार को चार राज्यों में मतों की गिनती होनी है. मिजोरम में मतगणना सोमवार को होगी. शिवकुमार उन खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे, जिनमें कहा गया था कि कांग्रेस आलाकमान ने उनसे खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए अगस्त 2017 में राज्यसभा चुनाव के दौरान गुजरात के 44 विधायकों के लिए की गई व्यवस्था की तरह फिर से प्रबंध करने के लिए कहा है.

शिवकुमार ने कहा, 'कोई विधायक कहीं नहीं जाएगा.' शिवकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'किसी ने ना तो मुझे कोई जिम्मेदारी दी और ना ही मुझे कॉल किया. मीडिया में दिखाए जा रहे चुनाव सर्वेक्षण के संबंध में मेरी अपनी राय है. मुझे विश्वास है कि हम सभी राज्यों में जीत हासिल करेंगे.' एक सवाल के जवाब में शिवकुमार ने कहा कि अगर गुजरात जैसी स्थिति उत्पन्न होती है, तो पार्टी उनसे जो कुछ भी करने को कहेगी, वह करेंगे.

ये भी पढ़ें - चुनावी परीक्षा : चार राज्यों में किसकी बनेगी सरकार, कल आएंगे नतीजे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.