ETV Bharat / bharat

UP: ज्ञानवापी विवाद में हाजी महबूब की धमकी, फिर होगा खून खराबा

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 5:07 PM IST

हाजी महबूब का बयान.
हाजी महबूब का बयान.

ज्ञानवापी मामले पर बाबरी मस्जिद के पूर्व पैरोकार हाजी महबूब ने विवादित बयान दिया है. हाजी महबूब ने कहा कि अयोध्या को बर्दाश्त किया गया था लेकिन, काशी में कुछ ऐसा हुआ तो मुल्क में खून खराबा होगा.

अयोध्या: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण को लेकर आए कोर्ट के फैसले से मुस्लिम पक्ष संतुष्ट नहीं है. अब इस मामले पर मुस्लिम पक्ष हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कर रहा है. लेकिन इस बीच अयोध्या मंदिर मस्जिद विवाद के पैरोकार रहे हाजी महबूब ने अपनी पुराने दर्द को बयां करते हुए चेतावनी दी है. हाजी महमूब ने कहा कि अगर अयोध्या की तरह काशी में कुछ हुआ तो बहुत बुरा होगा. हाजी महबूब ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद है और वह मस्जिद ही रहेगी. हम लोग फैसले के ऊपर जाएंगे. इतना ही नहीं, हाजी महबूब ने कहा कि काशी में जो हो रहा है वह बिल्कुल गलत है.

हाजी महबूब का बयान.

इसे भी पढ़े-मथुरा में लेखपाल को महिलाओं ने चप्पल से पीटा, जानें क्या थी वजह

अयोध्या मंदिर मस्जिद विवाद के पूर्व पैरोकार ने कहा कि अयोध्या का मसला दूसरा था. तब हम लोगों ने खामोशी बरती. अयोध्या के मसले पर हम लोगों ने कोई इंटरेस्ट नहीं लिया. लेकिन यदि ज्ञानवापी के मामले में ऐसा हुआ तो बहुत बुरा होगा. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आरएसएस सरकार के साथ मिलकर सब कुछ गलत का सही करा रही है. अब मुल्क में खून खराबा के अलावा कुछ नहीं है.

यह भी पढ़े-कानपुर 1984 सिख दंगा मामला, एक और आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.