ETV Bharat / bharat

गुजरात सरकार ने गिफ्ट सिटी में शराब से प्रतिबंध हटाया, फैसले पर मिली-जुली प्रतिक्रिया

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 23, 2023, 6:46 PM IST

lifts ban on liquor in GIFT City : गुजरात सरकार ने गिफ्ट सिटी में शराब इस्तेमाल की इजाजत दे दी है. ऐसे में मोरबी, राजकोट के साथ-साथ सूरत के कारोबारियों ने भी बैन हटाए जाने की मांग की है. GIFT City, lifts ban on liquor.

GIFT City
गिफ्ट सिटी में शराब से प्रतिबंध हटाया

गांधीनगर : गुजरात की राजधानी गांधीनगर की गिफ्ट सिटी में शराब इस्तेमाल की इजाजत गुजरात राज्य सरकार ने दे दी है. राज्य के कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि 'गिफ्ट सिटी के मामले में सरकार ने जो फैसला लिया है, मैं उसका स्वागत करता हूं. गिफ्ट सिटी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ आते हैं, जिसके लिए सरकार की ओर से ये अहम फैसला लिया गया है.'

उन्होंने कहा कि सौराष्ट्र और सूरत में भी देश-विदेश से व्यापारी व्यापार के लिए आते हैं. ऐसे में अन्य जिलों से भी ऐसी मांग बढ़ गई है. मोरबी, राजकोट के साथ-साथ सूरत के डायमंड कारोबारियों ने भी बैन हटाए जाने की मांग की है. कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार अन्यत्र उठाई गई मांग पर विचार करेगी.

गिफ्ट सिटी में शराब की छूट: गुजरात सरकार ने गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में शराब के लिए परमिट जारी किया है. इसने गिफ्ट सिटी में काम करने वाले कर्मचारियों और कंपनी द्वारा अनुमति प्राप्त आगंतुकों के लिए वाइन और भोजन की सुविधा की घोषणा की है. घोषणा की गई है कि गिफ्ट सिटी के अंदर होटलों में शराब परोसी जा सकती है लेकिन यहां शराब की बोतलें नहीं बेची जा सकेंगी.

अहमदाबाद-पूर्व के ज्वैलर्स राजकुमार श्रीवास्तव ने कहा कि 'मैं शराब के खिलाफ हूं लेकिन राज्य सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला राज्य के विकास के लिए सही है. सरकार ने केवल गिफ्ट सिटी के अंदर शराब की अनुमति दी है. गुजरात के विकास में हिस्सा लेने वाले विदेशी प्रतिनिधियों की दिनचर्या अलग है. इसलिए गिफ्ट सिटी में उनके लिए शराब की अनुमति दी गई है. हालांकि, कई 5 सितारा होटलों में शराब की अनुमति है. जबकि गिफ्ट सिटी गुजरात की सिलिकॉन वैली है, सरकार के ऐसे फैसले व्यापार और पर्यटन के हित में हैं. इस फैसले से सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा.'

अहमदाबाद के सामाजिक कार्यकर्ता सुनील पटेल ने कहा कि 'पूरी दुनिया में गुजरात राज्य को गांधी के राज्य के नाम से जाना जाता है. गुजरात में शराबबंदी है जिससे यह बहुत शांतिपूर्ण और सुरक्षित है. जब प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने विदेशी परियोजनाओं को यहां लाने के लिए कड़ी मेहनत की थी. हालांकि, गुजरात में बाहरी परियोजनाओं की संख्या में अधिक वृद्धि नहीं हुई. गिफ्ट सिटी में शराब की अनुमति देने से बाहरी परियोजनाएं नहीं बढ़ेंगी. इससे गुजरात में अपराध बढ़ेगा. वर्तमान में गुजरात में ड्रग्स की मात्रा और बिक्री बढ़ती जा रही है जो गांधीजी का अपमान है.'

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.