ETV Bharat / bharat

गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता जयराज सिंह परमार भाजपा में हुए शामिल

author img

By

Published : Feb 22, 2022, 2:01 PM IST

लंबे समय से कांग्रेस से खफा रहे कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जयराज सिंह परमार (Gujarat Congress spokesperson Jayaraj Sinh Parmar ) ने भाजपा का दामन थाम लिया. वह आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए.

Gujarat Congress spokesperson Jayaraj Sinh Parmar resigns from Congress, joined BJP
गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता जयराज सिंह परमार भाजपा में हुए शामिल

अहमदाबाद : लंबे समय से कांग्रेस से खफा रहे गुजरात कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जयराज सिंह परमार (Gujarat Congress spokesperson Jayaraj Sinh Parmar ) ने भाजपा का दामन थाम लिया. वह आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए. उन्होंने इससे पहले 17 फरवरी को फेसबुक पर पोस्ट कर कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने 20 फरवरी को बीजेपी में शामिल होने की बात ट्वीट की थी.

जयराज सिंह परमार ने इससे पहले अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने साफ लिखा कि कांग्रेस में सभी को नेता बनना है. कोई मजदूर नहीं बनना चाहता. संगठन को मजबूत करने में किसी की दिलचस्पी नहीं है. पार्टी में सिर्फ विधायकों और सांसदों को अहमियत दी जाती है. उनके इस ट्वीट के बाद यह माना जा रहा था वह कांग्रेस छोड़ देंगे. एकमात्र सवाल उनके इस्तीफे का था. अपने दूसरे ट्वीट के दो दिनों के भीतर ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने समर्थकों को एक खुले पत्र में इस्तीफा दे दिया.

ये भी पढ़ें- manipur elections 2022 : राहुल का वादा, कांग्रेस में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण, भाजपा-संघ पर जमकर बरसे

जयराज सिंह परमार ने ईटीवी भारत से कहा, 'मैंने अपने जीवन के 37 साल कांग्रेस को दिए हैं. फिर भी पार्टी के कुछ नेता अपनी निजी बातें कर रहे हैं. मैंने परिवार को दरकिनार कर कांग्रेस को प्राथमिकता दी है. लेकिन कांग्रेस अपने कार्यकर्ता को कभी नहीं बचाती. न सिर्फ गुजरात नेतृत्व बल्कि दिल्ली में बैठे नेता भी कार्यकर्ताओं की नहीं सुनते.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.