ETV Bharat / bharat

Gold Smuggling : खाड़ी देशों से जयपुर के रास्ते सोने की तस्करी, महिलाएं-कामगार तस्करों के हथियार, शेखावाटी में ज्यादा खपत

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 6:46 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 6:59 PM IST

Gold Smuggling at Jaipur Airport
Gold Smuggling at Jaipur Airport

खाड़ी देशों से राजस्थान के रास्ते सोने की तस्करी लगातार बढ़ रही है. तस्करी करने वाले शातिर कई बार कस्टम की कड़ी जांच से बचकर निकलने में भी सफल हो जाते हैं. हाल ही के दिनों में पुलिस ने सोने के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की तो सामने आया कि सोने के तस्कर खास तौर पर महिलाओं और कामगारों को अपना हथियार बना रहे हैं.

जयपुर. खाड़ी देशों से राजस्थान तक सोने की तस्करी कोई नई बात नहीं है, लेकिन हवाई अड्डे पर अत्याधुनिक तकनीक से जांच से बचने के लिए तस्कर नित नई तरकीब अपना रहे हैं. सोने की तस्करी का गिरोह चलाने वाले शातिर अब महिलाओं और खाड़ी देशों में काम करने वाले मजदूरों और कामगारों को अपना हथियार बना रहे हैं. इसके लिए उन्हें फ्री हवाई टिकट से लेकर अन्य खर्चे उठाने का लालच भी दिया जा रहा है. इसी लालच में ये लोग पकड़े जाने से लेकर जान जोखिम में डालने से भी नहीं चूक रहे हैं.

कड़ी जांच से बचने के लिए तस्करों ने सोना छुपाने का अपना तरीका भी बदल लिया है. ऐसे में कई बार ये तस्कर कस्टम विभाग की कड़ी जांच को भी धता बताकर तस्करी का सोना एयरपोर्ट से बाहर लाने में कामयाब हो जाते हैं. जयपुर पुलिस भी सोने के तस्करों पर कड़ी नजर रख रही है. हाल ही में पुलिस ने सोने के तस्करों पर कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए का सोना बरामद किया है. हालांकि, सोने की तस्करी का गिरोह विदेशों से ऑपरेट होने के कारण पुलिस भी इस गिरोह के सरगनाओं तक नहीं पहुंच पाती है.

पढ़ें. Rajasthan : जयपुर एयरपोर्ट पर 7 किलो सोने के पेस्ट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

केस 1 : 7.50 करोड़ का सोना पकड़ा, 6 गिरफ्तार
अतिरिक्त पुलिस पुलिस आयुक्त (प्रथम) कैलाशचंद विश्नोई ने बताया कि जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी ने जयपुर एयरपोर्ट के बाहर सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 12.467 किलो सोना पकड़ा. इसके साथ ही सोना लाने वाले सीकर निवासी नंदलाल और मोहम्मद अयूब को गिरफ्तार किया है. इन्हें लेने आए सीकर निवासी जीशान अली, सोहन सिंह, खलील खान और इरफान को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सामने आया है कि नंदलाल और मोहम्मद अयूब दुबई से सोना छुपाकर लाए थे और कस्टम विभाग की जांच से बचकर जयपुर एयरपोर्ट के बाहर पहुंच गए. यहां पहले से घात लगाकर बैठी जयपुर पुलिस की टीम ने उन्हें पकड़ लिया.

Gold Smuggling
यात्रियों के लिए ये है निर्धारित

केस 2 : छड़ी-जूतों में छिपा लाया 1.40 करोड़ का सोना
दुबई से जयपुर पहुंचे चूरू के अनिल कुमार मेघवाल को जयपुर पुलिस ने 26 मई को एयरपोर्ट के पास 2.2 किलो सोने के साथ पकड़ा था. जब्त सोने की अनुमानित कीमत 1.40 करोड़ रुपए है. वह लोहे की छड़ी, जूतों और अन्य सामान में सोना छुपाकर लाया था. पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर सोने की तस्करी से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटाई. हालांकि, तस्करी गिरोह के सरगना खाड़ी देशों में बैठकर गैंग ऑपरेट करने के कारण उन तक पुलिस की अभी पहुंच नहीं बन पाई है.

पढे़ं. Rajasthan : जयपुर एयरपोर्ट पर 7 किलो सोने के पेस्ट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

तस्करी के सोने की शेखावाटी में खपत : खाड़ी देशों से तस्करी कर लाए गए सोने की शेखावाटी इलाके में ज्यादा खपत होने की बात सामने आई है. इसके साथ ही तस्करी के आरोप में पकड़े जाने वाले ज्यादातर लोग भी इसी इलाके के हैं. इसका एक बड़ा कारण खाड़ी देशों में शेखावाटी इलाके के लोगों की संख्या ज्यादा है. ऐसे में जब कोई कामगार वहां से अपने घर आता है तो तस्करी गिरोह से जुड़े लोग उनका इस्तेमाल सोने की तस्करी के लिए करते हैं.

फ्री टिकट और खर्च उठाने का देते लालच : पड़ताल में सामने आया है कि सोने की तस्करी करने वाले तस्कर खास तौर पर महिलाओं और खाड़ी देशों में काम करने वाले मजदूरों को टारगेट करते हैं. खाड़ी देशों से अपने घर लौट रहे कामगारों को तस्कर फ्री टिकट से लेकर उनके आने-जाने का पूरा खर्चा उठाने का लालच देते हैं. इसी लालच में कामगार सोने की तस्करी के लिए तैयार हो जाते हैं. कई मामलों में तो यह भी सामने आया है कि जिसे सोना देना है, सोना लाने वाले लोग उनका नाम-पता तक नहीं जानते हैं. पहले से तय किसी कोड वर्ड के बताने पर उन्हें सोना सुपुर्द करने की बात कही जाती है और उसी के आधार पर वे सोना सौंप देते हैं.

पढ़ें. Gold Smuggling at Jaipur Airport : दो यात्रियों से करीब 56 लाख रुपये का सोना बरामद

जान तक जोखिम में डालने को तैयार तस्कर : इसी साल जून में एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दो महिलाओं को 700 ग्राम सोने के साथ पकड़ा था, जिसकी अनुमानित कीमत 43.12 लाख रुपए थी. कस्टम विभाग की जांच में सामने आया कि इन्होंने कैप्सूल के आकार में रेक्टम (मलद्वार) में सोना छिपाया था. ये दोनों महिलाएं बैंकॉक से जयपुर पहुंची थी और इन्हें दिल्ली में सोने की सप्लाई करनी थी. लेकिन इससे पहले ही ये कस्टम विभाग की जांच में पकड़ी गई.

सस्ता पड़ता है तस्करी का सोना : तस्करी के जरिए खाड़ी देशों से लाए जाने वाले सोने पर कस्टम ड्यूटी की बचत हो जाती है. इसके चलते तस्करी का सोना 15 से 20 फीसदी तक सस्ता पड़ता है. ऐसे में तस्करी गिरोह से जुड़े लोग यह सोना बाजार भाव से कम कीमत पर यहां बेच देते हैं. हालांकि, यह गैर कानूनी है.

इतना सोना लाने की छूट : विदेश से आने वाले यात्री एक निर्धारित सीमा तक सोने से बनी ज्वैलरी अपने साथ ला सकते हैं. नियमानुसार, पुरुष 20 ग्राम और महिलाएं 40 ग्राम सोने की ज्वैलरी ला सकती हैं, लेकिन इससे ज्यादा ज्वैलरी लाने पर उन्हें निर्धारित टैक्स जमा करवाना पड़ता है. विदेश से सोने के बिस्किट, छड़ या अन्य किसी रूप में सोना लाना गैर कानूनी है.

Last Updated :Oct 3, 2023, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.