ETV Bharat / bharat

Kedarnath Yatra: कल से फिर शुरू होगी यात्रा, भैरव और कुबेर गदेरे के बीच आया ग्लेशियर, रास्ता खोलने में लग सकता है समय

author img

By

Published : May 3, 2023, 7:49 PM IST

Updated : May 3, 2023, 8:19 PM IST

इन दिनों उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है, लेकिन दो दिनों से केदारनाथ धाम में मौसम खराब चल रहा है. वहीं, केदारनाथ पैदल मार्ग पर भैरव और कुबेर गदेरे के बीच आया ग्लेशियर आने से रास्ता बंद हो गया है, लेकिन प्रशासन का दावा है कि कल सुबह 11 बजे तक केदारनाथ पैदल मार्ग खोल दिया जाएगा.

Etv Bharat
भैरव और कुबेर गदेरे के बीच आया ग्लेशियर

भैरव और कुबेर गदेरे के बीच आया ग्लेशियर

रुद्रप्रयाग: आज 3 मई को लगातार बर्फबारी और मौसम की दुश्वारियों के कारण केदारनाथ यात्रा रोकी गई थी. हालांकि, वहीं, एसपी रुद्रप्रयाग ने डॉ विशाखा भदाने ने जानकारी दी है कि श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ यात्रा को कल 4मई सुबह 11 बजे से शुरू कर दिया जाएगा. इसी बीच केदारनाथ पैदल मार्ग पर भैरव और कुबेर गदेरे के बीच ग्लेशियर आने से मार्ग बंद हो गया है. इससे गुरुवार 4 मई को यात्रा शुरू कराने में भी देरी हो सकती है. हालांकि, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लोनिवि गुरुवार सुबह से ही मार्ग खोलने में जुट जाएगा.

बता दें कि, बुधवार देर शाम केदारनाथ पैदल मार्ग पर भैरव और कुबेर गदेरे के बीच ग्लेशियर आने से मार्ग बंद हो गया है, लेकिन प्रशासन का दावा है कि कल सुबह 11 बजे तक केदारनाथ पैदल मार्ग यात्रा के लिए खोल दी जाएगी. डीडीएमए लोनिवि गुरुवार सुबह से ही मार्ग खोलने में जुट जाएगा. मार्ग खोलने में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) को 4 से 5 घंटे लग सकते हैं. इधर, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया गुरुवार को कुछ यात्रियों को केदारनाथ के लिए भेजा जाएगा. इसके लिए मौसम और मार्ग की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम में काफी बर्फबारी हुई है. ऐसे में केदारनाथ में अत्यधिक ठंड रहेगी. उन्होंने यात्रियों को अपने साथ गर्म कपड़े, बरसाती और जरूरी दवा साथ लेकर आने की अपील की है.

  • केदारनाथ धाम हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को अवगत कराया जाता है कि आपके लिये केदारनाथ यात्रा को कल पूर्वाह्न में 11 बजे से प्रारम्भ किया जा रहा है।
    केदारनाथ धाम में काफी बर्फबारी हुई है, ऐसे में यहां पर अत्यधिक ठण्ड रहेगी। pic.twitter.com/K6SM2TXgI3

    — Rudraprayag Police Uttarakhand (@RudraprayagPol) May 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बुधवार को खराब मौसम के चलते केदारनाथ पैदल मार्ग में भैरव और कुबेर गदेरे के बीच ग्लेशियर आने से पैदल मार्ग बंद हो गया. मार्ग शाम करीब 5 बजे बंद हुआ. इससे यात्रियों को ज्यादा परेशानी इसलिए नहीं हुई कि सुबह पुलिस और प्रशासन ने सभी यात्रियों को वापस भेज दिया था. सोनप्रयाग से केदारनाथ आने वाले यात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति नहीं थी.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ में भारी बर्फबारी से क्षतिग्रस्त हुए दर्जनों टेंट, कई फीट बर्फ जमी, तीर्थयात्रियों को होने लगी दिक्कत

डीडीएमए लोनिवि के ईई प्रवीण कर्णवाल ने बताया गुरुवार सुबह मार्ग खोलने के लिए 50 मजदूरों की टीम भेज दी जाएगी. इस स्थान पर बर्फ अधिक होने से मार्ग खोलने में 4 से 5 घंटे लग सकते हैं. वहीं ,सोनप्रयाग से यात्रियों को सुबह 6 बजे की जगह कुछ देरी से केदारनाथ भेजा जा सकता है, जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि कल 11 बजे से श्रद्धालुओं को केदारनाथ भेजा जाना शुरू कर दिया जाएगा.

बता दें मौसम की मार के कारण चारधाम यात्रा प्रभावित हो रही है. केदारनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी के कारण यात्रा को रोका गया है. बारिश और बर्फबारी के कारण लगातार यात्रियों को अलग अलग पड़ावों पर रोका जा रहा है. इसके साथ ही जिले के आलाअधिकारी लगातार मौसम पर नजर बनाए हुए हैं.

Last Updated : May 3, 2023, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.