ETV Bharat / bharat

Acid Attack: रुड़की में युवती ने युवक पर लगाये गंभीर आरोप, दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग के बाद तेजाब फेंकने की कही बात

author img

By

Published : Mar 12, 2023, 9:18 PM IST

रुड़की में एक युवती ने युवक पर तेजाब डालने का आरोप लगाया है. पुलिस ने युवती के कपड़े कब्जे में लेकर फॉरेसिक जांच के लिए भेजे हैं. पुलिस ने कहा मामले में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
रुड़की में युवती ने युवक पर लगाये गंभीर आरोप

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने एक युवक पर तेजाब डालने का आरोप लगाया है, जिसमें युवती का हाथ झुलसा है. युवती का आरोप है कि फरवरी माह में उसने युवक पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था, पुलिस ने बिना तहरीर मिले ही इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

बता दें मंगलौर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती शनिवार की शाम कस्बे में ही एक चिकित्सक के यहां से दवा लेकर आ रही थी, आरोप लगाया कि इस दौरान कस्बा निवासी हैदर ने उस पर तेजाब फेंक दिया, जिसमें उसके हाथ का कुछ हिस्सा झुलस गया, जब उसने शोर मचाया तो युवक वहां से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने पीड़ित युवती को उपचार दिलाया.

पढे़ं- Truck Viral Video: उत्तराखंड के श्रीनगर में खराब सड़क की वजह से खाई में गिरा हाइवा, देखें वीडियो

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने भी छानबीन शुरू की. पुलिस को युवती ने बताया कि हैदर से 2015 से उसकी दोस्ती थी. साल 2020 में हैदर ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली गई. इसके बाद वह लगातार संबंध बनाता रहा. जब उसने इससे इंकार किया तो वह सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. जिसके चलते उसने इस मामले में फरवरी 2023 में हैदर पर मुकदमा दर्ज कराया. युवती ने आरोप लगाया कि उसे रास्ते से हटाने के लिए ही हैदर ने उस पर तेजाब फेंका.

पढे़ं- Roorkee Civil Hospital का रजिस्टर गायब होने से मचा हड़कंप, CCTV में चोर को देख उड़ा होश!

मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने बताया पुलिस ने युवती के कपड़े कब्जे में लेकर फॉरेसिक जांच के लिए भेजे हैं. इस मामले में तहरीर मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी. पुलिस घटना की सत्यता का पता लगाने के लिए बताए गए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.