ETV Bharat / bharat

बहादुर शाह जफर के जमाने का भी हुआ अंत : रुझानों पर बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज

author img

By

Published : Mar 10, 2022, 12:18 PM IST

अब तक आए रुझानों (assembly elections results) से संकेत मिल रहे हैं कि भाजपा उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड और मणिपुर में भी अपनी सत्ता बरकरार रख सकती है. गोवा में भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में उभरती दिख रही है.

Union Minister Giriraj Singh
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

नई दिल्ली : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की मतगणना (assembly elections results) के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इन चुनावों में बहादुर शाह जफर के जमाने का भी अंत हो गया और लोकतंत्र की जीत हुई है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा बढ़त बनाए हुए है. राज्य विधानसभा की सभी 403 सीटों के शुरुआती रुझान आ चुके हैं. जिसके मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 272 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं समाजवादी पार्टी 121 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बहुजन समाज पार्टी चार सीट पर, कांग्रेस एक सीट पर जबकि अन्य दल पांच सीटों पर आगे चल रहे हैं.

मतगणना के रुझानों को लेकर सिंह ने सपा और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'बहादुर शाह जफर के जमाने का भी अंत हो गया.. लोकतंत्र की जीत हुई.. विकास की जीत हुई.. मोदी जी की जीत हुई.' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'मोदी के विकास की जीत हुई, लोगों ने जात-पात और अफवाहों के बाजार को राजनीति से बाहर किया.'

अब तक आए रुझानों से संकेत मिल रहे हैं कि भाजपा उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड और मणिपुर में भी अपनी सत्ता बरकरार रख सकती है. गोवा में भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में उभरती दिख रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.