ETV Bharat / bharat

Ghazipur News : आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के घर के बाहर धरना-प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 9, 2023, 12:16 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

गाजीपुर में आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के घर पर दलित युवकाें की पिटाई का आराेप लगा है. मामले में कार्रवाई की मांग का लेकर प्रदर्शन किया गया.

सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के घर पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

गाजीपुर : आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के घर पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार काे प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का आाराेप है कि हाेली वाले दिन सांसद के गांव टंड़वा में सांसद के भाई और दोस्ताें ने कहासुनी के बाद कुछ दलित युवकाें की पिटाई कर दी. पिटाई से घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामले में थाना शादियाबाद में 6 लाेगाें के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.

बता दें कि जिले के थाना शादियाबाद के टंड़वा गांव में होली के दिन लाेग उल्लास के साथ हाेली का त्याेहार मना रहे थे. इस गांव में ही सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' का घर भी है. उनके घर पर भी लाेग हाेली खेलने पहुंचे थे. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का आराेप है कि इस दौरान सांसद के भाई और दाेस्ताें से किसी बात काे लेकर दलित युवकाें की कहासुनी हाे गई. इस दौरान लाेगों के बीच ही सांसद और उनके भाई ने दलित युवकाें की पिटाई कर दी थी.

पिटाई से घायल एक युवक काे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था. हालत गंभीर हाेने पर उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. शाम के समय मामले में 6 के खिलाफ तहरीर दी गई थी. थाना शादियाबाद में आराेपियाें के फिलाफ मुकदमा भी लिखा गया है. इस घटना के विराेध में सांसद के आवास के बाहर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. मौके पर कई थानों की फोर्स मौजूद रही. देर शाम तक सांसद के घर के बाहर हंमामा चलता रहा. गुरुवार काे भी भीम आर्मी के कार्यकर्ता आराेपियाें पर कार्रवाई के लिए आवाज उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा और दोनों साले समेत चार पर मुकदमा दर्ज, कंपनी हड़पने का है आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.