ETV Bharat / bharat

Naatu Naatu Song: पुरानी दिल्ली में नाटू-नाटू की धुन पर थिरकते नजर आए जर्मन राजदूत

author img

By

Published : Mar 18, 2023, 4:36 PM IST

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्म आरआरआर पूरी दुनिया में छाई हुई है. फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने 95वें ऑस्कर्स अवार्ड्स 2023 समारोह में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अपने नाम किया है.

dfd
dfd

नई दिल्ली: एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू ने ऑस्कर जीतकर दुनियाभर में भारत का मान बढ़ाया है. इस ऐतिहासिक जीत से विश्व भर में भारतीय सिनेमा की खूब वाह वाह हो रही है. नाटू-नाटू की जीत का जश्न केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मनाया जा रहा है. ऑस्कर के स्टेज पर इस सॉन्ग पर विदेशी कलाकारों द्वारा धांसू परफॉर्मेंस देखने को मिली थी. सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू पर लोग खुद को थिरकने से रोक नही पा रहे हैं.

ऐसे में अब जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में फिलिप एकरमैन सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू पर पुरानी दिल्ली में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. नीला कुर्ता और सफेद पजामा पहने फिलिप एकरमैन अपने टीम के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. डांस देखने के लिए उनके आसपास लोगों की काफी भीड़ देखी जा सकती है.

जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने ट्वीट कर लिखा है," जर्मन्स डांस नहीं कर सकते? मैं और मेरी इंडो-जर्मन टीम ने पुरानी दिल्ली में #Oscar95 में #NaatuNaatu की जीत का जश्न मनाया. घंटे भर में वीडियो को 4000 से अधिक लोग देख चुके हैं और प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि हाल ही में दक्षिण कोरियाई दूतावास के कर्मचारियों का नाटू-नाटू धुन पर थिरकते हुए वीडियो सामने आया था. उस वीडियो क्लिप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शेयर किया था.

ये भी पढ़ें: SS Rajamouli : राजामौली के चेहरे पर दिखी ऑस्कर जीत की खुशी, 'नाटू-नाटू' के कंपोजर संग शेयर की तस्वीर

Oscars 2023 में नाटू नाटू ने मारी बाजी: गौरतलब है कि 'RRR' 25 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी. फिल्म दुनिया भर में 1150 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया था. इस फिल्म की तारीफ अवतार फिल्म के डायरेक्टर जैम्स कैमरून ने भी किया था. फिल्म में रामचरण और जूनियर एनटीआर के अभिनय को दुनिया भर में लोगों ने काफी पसंद किया. वहीं दिग्गज हॉलीवुड डायरेक्टर स्टीफन स्पिलबर्ग राजामौली के काम के कायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें: Ram Charan : ऑस्कर जीत पर गृहमंत्री अमित शाह ने राम चरण को दी बधाई, एक्टर ने भी जताया आभार, देखें मुलाकात की तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.