ETV Bharat / bharat

Gang war in Bilaspur: युवक पर जानलेवा हमले का cctv फुटेज वायरल

author img

By

Published : May 7, 2023, 7:18 PM IST

Updated : May 8, 2023, 12:54 AM IST

Gang war in Bilaspur बिलासपुर में फिर एक बार गैंगवार जैसी घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि बिलासपुर के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है. इस दौरान जानलेवा हमले में एक युवक घायल हो गया है. पूरा मामला बिलासपुर के तारबहार थाना क्षेत्र के बस स्टैंड इलाके का बताया जा रहा है.

Gang war in Bilaspur
दो गुटों के बीच जमकर मारपीट

युवक पर जानलेवा हमले का cctv फुटेज वायरल

बिलासपुर: शहर में फिर एक बार गैंगवार जैसा मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि, बिलासपुर के एक हिस्ट्रीशीटर युवक के ग्रुप और दूसरे ग्रुप के युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई है. जिसमें पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया है. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. सभी घायलों का बिलासपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. मारपीट का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जो अब वायरल हो रहा है.

अज्ञात हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम: पूरा मामला तारबाहर थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड इलाके के पास का है. बीती रात करीब 1:30 बजे भास्कर वर्मा नाम के युवक पर हमला हुआ. हमलावर पहले से ही युवक का पीछा कर रहे थे. 2 कार और 3 बाइक में करीब 10 से 15 हमलावर पहुंचे हुए थे. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

बिलासपुर में चलती कार में स्टंट मामले में एक और पर जुर्माना

सेल्फ मोडिफाइड हथियारों से हमला: मिली जानकारी के अनुसार, बाइक में लगे चेन के रिंग को वेल्डिंग करवाकर युवकों ने हथियार बनवाया है. जिसके जरिये हमलावरों ने दौड़ा दौड़ाकर युवक पर हमला किया है. फिलहाल तारबाहर पुलिस कुछ हमलावर युवकों की पहचान करने की बात कह रही है.

बिलासपुर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि कानून और पुलिस का किसी तरह बिलकुल भय नजर नहीं आ रहा है. इस वायरल वीडियो को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये बदमाश पुलिस प्रशासन को किस तरह चुनौती दे रहे हैं.

Last Updated : May 8, 2023, 12:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.