बिलासपुर: बिलासपुर में चलती कार पर स्टंट का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्टंटबाज पर नकेल कसा है. पुलिस ने कार चालक पर 7300 रुपए का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही सख्त हिदायत दी है कि आगे चलकर वो ऐसा न करे.
डीएसपी ट्रैफिक पुलिस ने लिया एक्शन: सोशल मिडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो बिलासपुर जांजगीरमुख्य मार्ग का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कार की खिड़की से कुछ युवक निकलकर स्टंट कर रहे हैं. इस बीच एक राहगीर ने स्टंटबाजों का वीडियो बना लिया. वीडियो डीएसपी ट्रैफिक पुलिस को मिलने के बाद उन्होंने तुरंत एक्शन लिया.
ठोका 7300 रुपए का जुर्माना: डीएसपी ट्रैफिक पुलिस वीडियो को आरटीओ बिलासपुर भेजा. जिसके बाद कार पर सवार स्टंट करने वाले सिद्धार्थ कमल को उसके घर नोटिस भेजकर तलब किया गया. जिसके बाद पुलिस ने स्टंटबाज कार चालक पर 7300 रुपए का चालान काटा.
लगातार हो रही स्टंटबाजों पर कार्रवाई: डीएसपी संजय साहू ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रहे स्टंट वीडियो पर लगातार कार्रवाई हो रही है." डीएसपी ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें: Bilaspur News: खुली कार में स्टंट मामले में पुलिस का एक्शन, एक शख्स का काटा चालान, रद्द होगा लाइसेंस
कुछ दिन पहले भी हुई थी कार्रवाई: बिलासपुर इन दिनों लगातार कार में स्टंट का वीडियो सामने आ रहा है. हाल ही में एक कांग्रेस नेता के बर्थडे के दिन कार स्टंट का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें पुलिस ने एक स्टंटबाज पर 7300 रुपया का चालान काटा था. इसके साथ ही स्टंटबाज का लाइसेंस रद्द होने के लिए परिवहन विभाग को भेजा था.