ETV Bharat / bharat

शोपियां, पुलवामा में दो मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 8:08 PM IST

जम्मू-कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए. यह जानकारी पुलिस ने दी. मारे गए आतंकवादियों में दो आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के थे जबकि दो के बारे में पता नहीं चल सका है.

Encounters in Jammu and Kashmir's Shopian and Pulwama
जम्मू-कश्मीर के शोपियां और पुलवामा में मुठभेड़ (फाइल फोटो)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए. यह जानकारी पुलिस ने दी. सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों को शोपियां में मार गिराया जबकि पुलवामा में दो आतंकवादी मारे गए, जिनकी पहचान अभी नहीं हुई है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां के चौगाम गांव इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.

उन्होंने कहा, 'तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चला. उन्हें आत्मसमर्पण करने का पूरा मौका दिया गया. हालांकि, आतंकवादियों ने इससे इनकार कर दिया और संयुक्त तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गयी.'

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और मुठभेड़ स्थल से उनके शव बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहचान शोपियां में ब्रारीपुरा के सज्जाद अहमद चक और पुलवामा में अचान लिटर के राजा बासित याकूब के रूप में की गयी है.

ये भी पढ़ें - Encounter : हरवान मुठभेड़ में मारा गया पाकिस्तानी आतंकवादी

उन्होंने कहा, 'पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दोनों आतंकी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे है और वे आतंकी अपराध के कई मामलों में शामिल समूहों का हिस्सा रहे हैं. इसके अलावा मारा गया आतंकवादी चक युवाओं को आतंकवादी संगठनों में भर्ती करने में भी शामिल रहा.' उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के पास से दो एके राइफल, चार एके मैगजीन और 32 गोलियों समेत हथियार एवं गोला बारूद सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है.

अधिकारी ने बताया कि पुलवामा जिले के त्राल इलाके के हरदुमीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच एक और मुठभेड़ हुई. अधिकारी ने बताया कि इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, जिनकी पहचान अभी नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि अभी यह भी नहीं पता चल पाया है कि ये आतंकवादी किस समूह से जुड़े हुए थे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.