ETV Bharat / bharat

केंद्र सरकार पर बिफरे दिग्विजय सिंह, कहा- अब पुलवामा के दोषियों को सजा देंगे सांवरिया सेठ, महिला पहलवानों के धरने पर साधी चुप्पी

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 6:26 PM IST

Digvijay Singh visited Saawariya Seth Temple
Digvijay Singh visited Saawariya Seth Temple

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह रविवार को सांवरिया जी (Digvijay Singh visited Saawariya Seth Temple) मंदिर पहुंचे. यहां दर्शन के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए दिग्विजय सिंह ने अपने चिर परिचित अंदाज में केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया.

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह

चित्तौड़गढ़. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रविवार को सांवरिया जी मंदिर पहुंचे, जहां पुजारी ने उपरना ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया. वहीं, भगवान सांवरिया सेठ के दर्शन के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए दिग्विजय सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि उन्हें पुलवामा प्रकरण पर मौजूदा सरकार से किसी भी प्रकार की कार्रवाई की कोई उम्मीद नहीं है. लेकिन उन्हें भगवान सांवरिया सेठ पर भरोसा है. ऐसे में अब प्रभु ही दोषियों को दंड देंगे.

दरअसल, एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह रविवार को नीमच होते हुए सड़क मार्ग से मेवाड़ पहुंचे. इस दौरान उनके साथ मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सुभाष सोजतिया भी थे और दोनों नेता एक साथ सांवरिया सेठ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना किए. इसके बाद मंदिर परिसर के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिग्विजय सिंह ने पुलवामा प्रकरण को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि उन्हें मौजूदा सरकार से किसी भी प्रकार की कार्रवाई की कोई उम्मीद नहीं है. भगवान सांवरिया सेठ सबको सद्बुद्धि दें.

इसे भी पढ़ें - झालावाड़ के दौरे पर रहे दिग्विजय सिंह, धार्मिक कार्यक्रमों में लिया भाग

महिला पहलवानों के प्रदर्शन पर साधी चुप्पी - आगे उन्होंने भगवान सांवरिया सेठ पर भरोसा व्यक्त करते हुए कहा कि 40 जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदारों को अब प्रभु ही दंड देंगे. हालांकि, कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवान सहित रेसलरों के जंतर मंतर पर जारी धरना प्रदर्शन पर उन्होंने टिप्पणी से इनकार कर दिया. साथ ही मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी उन्होंने कोई बयानबाजी नहीं की.

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता सांवरिया सेठ के परम भक्त है और गाहे-बगाहे यहां दर्शन के लिए आते रहते हैं. आपको बता दें कि भगवान सांवरिया सेठ मेवाड़ ही नहीं, बल्कि मालवा अंचल के भी प्रमुख आराध्य देव हैं. राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक से भी बड़ी संख्या में लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.