ETV Bharat / state

झालावाड़ के दौरे पर रहे दिग्विजय सिंह, धार्मिक कार्यक्रमों में लिया भाग

author img

By

Published : Jan 29, 2021, 3:37 PM IST

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह झालावाड़ दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने विश्व प्रसिद्ध नागेश्वर जैन मंदिर में भगवान का दर्शन भी किया. वहीं राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर दिग्विजय सिंह को ज्ञापन भी सौंपा.

Former Madhya Pradesh CM Digvijay Singh, झालावाड़ न्यूज
दिग्विजय सिंह का झालावाड़ दौरा

झालावाड़. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह झालावाड़ के दौरे पर रहे. जहां दिग्विजय सिंह ने बकानी और उन्हेल नागेश्वर मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. वहीं वे बकानी के स्वामी रामेश्वर आश्रम गुरुकुल में स्वामी रामेश्वर महाराज का जन्म दिवस दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे.

दिग्विजय सिंह का झालावाड़ दौरा

इस अवसर पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वामी रामेश्वर के चरणों में पुष्पांजलि समर्पित कर पूजा आरती की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि स्वामी जी के बताए मार्ग पर जीवन जीने की कला सभी को सीखनी चाहिए. इसके अलावा दिग्विजय सिंह उन्हेल कस्बे के विश्व प्रसिद्ध नागेश्वर जैन मंदिर भी पहुंचे. जहां पर उन्होंने भगवान नागेश्वर की पूजा अर्चना कर दर्शन प्राप्त किया. वहीं राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर दिग्विजय सिंह को ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को हटाकर नवीन अंशदाई पेंशन योजना लागू कर दी गई है, जो कर्मचारियों के लिए गलत है. ऐसे में शिक्षकों की मांग है कि नई पेंशन को हटाकर पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए.

यह भी पढ़ें. देश का दुर्भाग्य, सत्ता में बैठे लोग आजादी के समय मुखबिरी करते थे, अब किसान को कुचलने का काम कर रहे हैं: डोटासरा

इस मौके पर उनके साथ पूर्व यूडीएच मंत्री जयवर्धन सिंह, आगर विधायक विपिन वानखेड़े, ब्यावरा विधायक नारायण सिंह, खानपुर की पूर्व विधायक मीनाक्षी चंद्रावत और झालावाड़ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रघुराज सिंह हाडा मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.