ETV Bharat / bharat

चीफ इलेक्शन कमिश्नर से पूर्व नौकरशाहों ने की मांग- आम आदमी पार्टी की मान्यता रद्द की जाए

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 10:44 AM IST

चीफ इलेक्शन कमिश्नर से पूर्व नौकरशाहों ने की मांग
चीफ इलेक्शन कमिश्नर से पूर्व नौकरशाहों ने की मांग

रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स के एक ग्रुप ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर को लेटर लिखकर आग्रह किया है कि आम आदमी पार्टी की मान्यता रद्द की जाए. उनका आरोप है कि अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों गुजरात में सरकारी अधिकारियों को लालच देने का प्रयास किया.

नई दिल्ली: रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स के एक ग्रुप ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर को लेटर लिखकर आग्रह किया है कि आम आदमी पार्टी की मान्यता रद्द की जाए. उनका आरोप है कि अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों गुजरात में सरकारी अधिकारियों को लालच देने का प्रयास किया. ताकि कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को फायदा मिल सके. इन पूर्व अधिकारियों ने 3 सितंबर को राजकोट में हुए केजरीवाल के संवाददाता सम्मेलन का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने नौकरशाहों को आम आदमी पार्टी के पक्ष में काम करने के लिए उकसाया ताकि चुनाव में पार्टी को जीत मिल सके तथा वे इस प्रयास को सिरे से खारिज करते हैं.

पूर्व नौकरशाहों ने सीईसी को लिखे पत्र में कहा कि लालच देने के इस तरह के प्रयासों का उस लोकतांत्रिक तानेबानेपर बहुत असर होता है जिसके साथ भारत में चुनाव करवाये जाते हैं. कर्नाटक के पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव, एम मदन गोपाल ने कहा कि सेवानिवृत्त नौकरशाहों के एक समूह ने आप द्वारा चुनाव चिन्ह (आरक्षण और आवंटन) आदेश की धारा 1 ए के उल्लंघन का हवाला देते हुए इस मामले पर चुनाव आयोग को लिखा था.

पढ़ें: ED की छापेमारी को लेकर सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

उन्होंने कहा कि उन्होंने (केजरीवाल) राजकोट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जो कुछ भी कहा वह बहुत गलत था. संविधान में विश्वास करने वाले हम परेशान हो गए. ऐसा असंतुलित और विवादास्पद बयान वह भी एक राज्य के मुख्यमंत्री से (उम्मीद नहीं है). चुनाव से पहले प्रचार करना उनका अधिकार है. सार्वजनिक परिवहन निगमों के ड्राइवरों और कंडक्टरों और पुलिस कर्मियों से एक विशेष पार्टी के लिए काम करने की उनकी अपील बहुत गलत है. लोक सेवकों को किसी राजनीतिक दल के लिए प्रचार नहीं करना चाहिए.

हमारे पास एक आचार संहिता है और हमारी निष्ठा भारत के संविधान के साथ है. यह लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के लिए अच्छी नहीं है कि पूर्व नौकरशाह ने कहा. गोपाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक सरकारी अधिकारी थे. उन्हें 'क्या करें और क्या न करें' के बारे में अच्छी तरह से पता है. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारी अधिकारी होने के नाते प्रेस कांफ्रेंस में गैर जिम्मेदाराना तरीके से बोलना बहुत गलत है. गोपाल ने कहा कि प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों का गैरजिम्मेदाराना व्यवहार अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि यह लोक सेवकों के लिए अच्छा नहीं है. हम सेवानिवृत्त नौकरशाहों ने आदर्श आचरण की मांग करते हुए शिकायत की है.

पढ़ें: सीएम केजरीवाल करेंगे नीट जेईई की परीक्षा में सफल हुए 1100 छात्रों को सम्मानित

उन्होंने कहा कि जो अधिकारी कानून के शासन और भारत के संविधान के प्रावधानों में दृढ़ विश्वास रखते हैं, हमने राजनीतिक दलों द्वारा नियमों के उल्लंघन के खिलाफ चुनाव आयोग से अपील की. ​​चुनाव आयोग को नोटिस देना चाहिए और इन राजनीतिक दलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. छत्तीस सेवानिवृत्त नौकरशाहों ने गुरुवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए आरोप लगाया कि आप संयोजक ने 3 सितंबर को गुजरात में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लोक सेवकों को पार्टी के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया था. पूर्व आईएएस, आईएफएस और अन्य सेवाओं के अधिकारी पत्र के हस्ताक्षरकर्ता हैं. पत्र में दावा किया गया कि केजरीवाल के बयान चुनाव चिह्न (आरक्षण और आवंटन) आदेश, 1968 के आदेश 16ए का उल्लंघन हैं और आप की मान्यता रद्द करने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.