ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में बिना दस्तावेज वाली 5 करोड़ की नकदी जब्त, राज्य में कुल जब्ती 300 करोड़ के पार

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 6:33 AM IST

कर्नाटक के मुधोल विधानसभा क्षेत्र में एसएसटी ने चेकिंग के दौरान एक वाहन से 5 करोड़ की नकदी जब्त की है. चुनाव अधिकारी जिला कलक्टर पी सुनीला कुमार ने बताया है कि जब्त नकदी कोषागार में जमा करा दी गयी है.

five crore undocumented cash seized
5 करोड़ की नकदी बरामद

बागलकोट: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए भले ही सख्त कदम उठाये गये हों, लेकिन कई जगहों पर करोड़ों की नकदी जब्त पकड़ी जा रही है. पुलिस अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को बगलाकोट जिले के मुधोल विधानसभा क्षेत्र के लखनाट्टी चेक पोस्ट के पास एक वाहन में ले जाई जा रही 5 करोड़ रुपये की गैर-दस्तावेजी नकदी जब्त की गई है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब एसएसटी (Static Surveillance Team) ने हुबली से मुधोल जा रहे वाहन की तलाशी ली, तो वाहन में सवार व्यक्ति ने कहा कि यह पैसा यूनियन बैंक का है. अधिकारियों ने जब नकदी के दस्तावेज मांगे तो व्यक्ति के पास कोई दस्तावेज नहीं मिले. ऐसे में एसएसटी टीम ने 5 करोड़ की नकदी जब्त कर ली. चुनाव अधिकारी जिला कलक्टर पी सुनीला कुमार ने बताया है कि जब्त नकदी कोषागार में जमा करा दी गयी है.

क्या कहते हैं आंकड़े: राज्य भर में चुनाव आयोग के विभिन्न अधिकारियों द्वारा अब तक ₹302.78 करोड़ की नकदी, शराब और उपहार जब्त किए जा चुके हैं. यह जानकारी चुनाव आयोग ने शनिवार को दी है. पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 68 प्रतिशत अतिरिक्त धन जब्त किया गया है.

ये भी पढ़ें- Karnataka Assembly Election: राज्य निर्वाचन आयोग ने अब तक जब्त की 265.20 करोड़ की नकदी और सामान

चुनाव आयोग के अधिकारियों, आईटी, पुलिस विभाग और सतर्कता बल ने ₹109.14 करोड़ की नकदी, ₹22.14 करोड़ के उपहार और ₹70.70 करोड़ की 19,10,746 लीटर शराब जब्त की है. ₹18.29 करोड़ रुपये की 1,438 किलोग्राम ड्रग्स, ₹76.05 करोड़ का सोना और ₹4.44 करोड़ रुपये की चांदी जब्त की गई. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि कुल 2,288 प्रथम जांच रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.