ETV Bharat / bharat

मणिपुर के लिए पहली मालगाड़ी गोवाहाटी स्टेशन से हुई शुरू, सीएम एन बीरेन सिंह करेंगे स्वागत

author img

By

Published : Jul 23, 2023, 6:35 PM IST

मणिपुर में गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पहली मालगाड़ी शुरू हुई. मणिपुर चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने इस मालगाड़ी को शुरू किया है. सोमवार की सुबह यह ट्रेन खोंगशांग रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.

First freight train to Manipur
मणिपुर के लिए पहली मालगाड़ी

तेजपुर: मणिपुर में पिछले 70 दिनों से जारी तनाव और हिंसा के बीच उम्मीद की एक किरण जगी है. मणिपुर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि मणिपुर चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा रविवार को पहली मालगाड़ी गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से शुरू हुई. मणिपुर राज्य में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कमी होने तक 3 जुलाई से दीमापुर-इम्फाल राष्ट्रीय राजमार्ग -2 और इंफाल-जिरिबाम राजमार्ग (NH-39) की 70 दिनों की नाकाबंदी की गई.

इस जंक्शन के दौरान, मणिपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने मणिपुर में कनेक्टिविटी की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया. रविवार को ट्रेन को नए गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से ऋतुराज बोरठाकुर, एसीएम गुवाहाटी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. खोंगसांग रेलवे स्टेशन के लिए 13 बोगियों में प्याज, आलू, चीनी और अन्य आवश्यक सामान जैसे माल की ढुलाई की जाएगी.

ध्वजारोहण समारोह के दौरान, मणिपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व महासचिव जोतिन थोकचोम, सांता नाहकपम ट्रेडर, रेलवे कर्मचारी सुनील प्रसाद और सतवीर जैन शामिल हुए. रेलवे कर्मचारियों में से एक ने कहा कि धूपगुड़ी से आलू, नासिक से प्याज, गुजरात से डिटर्जेंट और उत्तर प्रदेश से चीनी, 13 वैगन खाद्य तेल अलवर राजस्थान से आ रहे हैं. विभिन्न राज्यों से खाद्य सामग्री न्यू गुवाहाटी स्टेशन पर एकत्र की गई है और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सोमवार सुबह खोंगशांग रेलवे स्टेशन से स्वागत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.