ETV Bharat / bharat

राजस्थान में पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया और नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 1, 2024, 10:29 PM IST

राजस्थान के पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में खनन एवं गोपालन मंत्री रहे प्रमोद जैन भाया और अंता नगर पालिका अध्यक्ष मुस्तफा खान के खिलाफ अंता थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामला धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है, जिसमें आचार संहिता के उल्लंघन करने और इसी दौरान चुनाव में फायदा लेने के लिए कूटरचित दस्तावेजों से टेंडर करवाने का है.

पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया
पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया

बारां. राजस्थान में सरकार बदलने के बाद ही पूर्व सरकार के मंत्रियों और विधायकों पर गाज गिरने का क्रम लगातार जारी है. बारां जिले में यह कार्रवाई काफी तेज गति से चल रही है. इसी क्रम में अब कांग्रेस सरकार में खनन एवं गोपालन मंत्री रहे प्रमोद जैन भाया और अंता नगर पालिका अध्यक्ष मुस्तफा खान के खिलाफ अंता थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने भाजपा नेता रामेश्वर खंडेलवाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है.

ये लगाए आरोप : फरियादी रामेश्वर खंडेलवाल ने दर्ज करवाई FIR में आरोप लगाया है कि आचार संहिता लगने के बाद भी ज्यादा वोट लेने और व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने अंता नगर पालिका अध्यक्ष मुस्तफा खान के साथ मिलकर टेंडर में धोखाधड़ी की है. इसमें फर्जी रचित दस्तावेजों के आधार पर टेंडर प्रक्रिया करवाई और इस फर्जी टेंडर प्रक्रिया का वर्क ऑर्डर जारी किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि 9 अक्टूबर को आचार संहिता लगी, इसी दिन टेंडर खोले जाने थे, जबकि वर्क ऑर्डर 7 तारीख को ही जारी किए गए हैं.

पढ़ें. पूर्व विधायक सहित 9 के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज, पॉक्सो की धाराएं जोड़ी

इस मामले में मुस्तफा खान पर नगरपालिका अंता के लिपिक, कर्मचारी और अधिकारियों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है, जिसमें फर्जी नोट शीट तैयार कर फाइल में लगाने के आरोप भी लगे हैं. इस मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. मामले में पुलिस अधिकारी भी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.