ETV Bharat / bharat

बिहार में बवाल के बाद तेजस्वी-तेजप्रताप समेत 3000 RJD नेताओं पर FIR

author img

By

Published : Mar 24, 2021, 1:50 PM IST

राजधानी में तेजस्वी और तेजप्रताप के नेतृत्व में नीतीश सरकार को घेरने के लिए आरजेडी ने विधानसभा घेराव का आयोजन किया था. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसके बाद पुलिस ने प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन और पथराव मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेज प्रताप समेत तीन हजार राजद नेताओं पर केस दर्ज किया है.

बिहार में बवाल
बिहार में बवाल

पटना : बिहार विधानसभा मार्च के दौरान डाकबंगला चौराहे पर राजद कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई है. राजद कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर जमकर रोड़े चलाए थे. इस बीच प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज भी किया था. वहीं, इस दौरान कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. इस आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन को लेकर पटना पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेज प्रताप समेत तीन हजार राजद नेताओं पर केस दर्ज किया है.

सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ FIR
मंगलवार को तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी कार्यकर्ता बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई और कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करने सड़क पर उतरे थे. जब वे विधानसभा का घेराव करने के लिए आगे बढ़ ही रहे थे, तभी डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने इन्हें रोक दिया. इसके बाद पुलिस और आरजेडी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई. पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया तो आरजेडी वर्कर्स ने पुलिस पर पत्थराव करना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस द्वारा किए जा रहे लाठीचार्ज में कई आरजेडी वर्कर्स चोटिल हो गए. इन लोगों पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है.

patna
नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पढ़ें- परमबीर सिंह की याचिका SC में खारिज, कोर्ट ने कहा- पहले हाईकोर्ट जाएं

3000 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
राजद के प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर किए गए पथराव और मारपीट मामले को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. इस मामले को लेकर पटना के गांधी मैदान थाना और कोतवाली थाना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, रतन यादव, जगदानंद सिंह, रितु समेत 15 नामजद और 3000 अज्ञात राजद कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

patna
राजद कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज

अधिकारियों के साथ मीडियाकर्मी भी जख्मी
प्रदर्शन में राजद कार्यकर्ताओं के माध्यम से किए गए पथराव के दौरान एक डीएसपी, तीन मजिस्ट्रेट और कोतवाली के थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह व 18 से अधिक पुलिसकर्मीयों के साथ-साथ कई मीडिया कर्मी भी जख्मी हो गए थे, जिनका प्राथमिक उपचार करवाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.