ETV Bharat / bharat

Kerala News : बच्ची से दुष्कर्म के जुर्म में उसके पिता और मामा को 84 साल की कैद

author img

By

Published : May 18, 2023, 10:56 PM IST

केरल में अपनी ही बच्ची से दुष्कर्म करने वाले पिता और मामा को अदालत ने 84 साल की कैद की सजा सुनाई है (Father uncle sentenced 84 years jail). मामला 2021 में तब पकड़ में आया जब बच्ची की मां ने इस गंदी हरकत को देख लिया और बाल कल्याण समिति से इसकी शिकायत की.

Father uncle sentenced 84 years jail
पिता और मामा को 84 साल की कैद

इडुक्की (केरल) : केरल में एक विशेष पॉक्सो अदालत ने पांच साल की बच्ची से बार-बार दुष्कर्म करने के जुर्म में गुरुवार को उसके पिता और मामा को कुल 84 साल की कैद की सजा सुनाई.

देवीकुलम पॉक्सो त्वरित अदालत के न्यायाधीश रविचंद्र सी आर ने यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण कानून (पॉक्सो), भारतीय दंड संहिता और किशोर न्याय अधिनियम के तहत दोनों मुजरिमों को कुल 84 साल की कैद की सजा सुनाई.

विशेष सरकारी वकील समजू के दास ने बताया कि हालांकि उन्हें 20 साल ही सलाखों के पीछे रहना होगा क्योंकि यह उनकी विभिन्न सजा में सबसे अधिक है. दास के अनुसार अदालत ने उन्हें कैद की अलग-अलग सजाएं एक साथ काटने की अनुमति दी.

सरकारी वकील ने बताया कि कैद की सजा के अलावा विशेष अदालत ने उन पर तीन-तीन लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया और निर्देश दिया कि जुर्माना राशि पीड़िता को दी जाए.

उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भी पीड़िता को मुआवजा देने का अदालत द्वारा निर्देश दिया गया. दास ने कहा कि पीड़िता से उसके पिता और मामा ने 2021 में उसके घर में बार-बार दुष्कर्म किया और दुष्कर्म की अंतिम घटना 24 दिसंबर, 2021 को हुई जब लड़की मां ने उसके साथ यह वारदात होते हुए देख लिया.

वकील के अनुसार लड़की की मां ने बाल कल्याण समिति से इसकी शिकायत की जिसने पुलिस को इसकी सूचना दी. एसपीपी ने कहा कि इसके बाद मरयूर पुलिस स्टेशन के सर्किल इंस्पेक्टर बिजॉय पी पी और डिप्टी एसपी के आर मनोज ने मामले की जांच की और पिछले साल चार्जशीट दाखिल की. एसपीपी दास ने कहा कि सुनवाई के दौरान अदालत ने 18 गवाहों का परीक्षण किया और 23 दस्तावेजों का अवलोकन किया, जिससे दोनों व्यक्तियों को दोषी ठहराया गया और सजा सुनाई गई.

पढ़ें- 12 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या करने वाले दरिंदे को फांसी की सजा

(PTI)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.