ETV Bharat / bharat

Gurdaspur: गुरदासपुर लाठीचार्ज के बाद पंजाब में किसानों ने ट्रेनों को रोक कर किया विरोध प्रदर्शन

author img

By

Published : May 18, 2023, 7:30 PM IST

Updated : May 18, 2023, 7:43 PM IST

a
a

किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में किसान संगठनों द्वारा पंजाब में ट्रेनों को रोक दिया गया है. किसानों ने विरोध प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया है.

अमृतसर: किसान आंदोलन खत्म होने के बाद किसान एक बार फिर रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बार मामला गुरदासपुर में किसानों पर पुलिस के लाठीचार्ज का है. अमृतसर के जंडियाला गुरु में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने पूरे पंजाब में ट्रेनों को जाम कर दिया है. इसी तरह किसान मजदूर संघर्ष कमेटी द्वारा अमृतसर के देवीदास पुरा में ट्रेनों को रोका गया है.

किसानों के साथ अन्याय कर रही पंजाब सरकार :-इस मौके पर बात करते हुए किसान नेता गुरबचन सिंह चाबा व उनके साथियों ने कहा कि जिला गुरदासपुर में सत्ता के नशे में धुत भगवंत मान सरकार बिना पैसे दिए जमीनों का अधिग्रहण कर रही है. इसके अलावा किसान नेताओं को खेतों में घसीट कर उनकी पगड़ी उतरवा दी जा रही है. इस वादे के उल्लंघन के खिलाफ किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब ने आज दोपहर 1 बजे से पूरे पंजाब में अलग-अलग जगहों पर ट्रेन का चक्का जाम किया. उन्होंने कहा कि संगठन 13 महीने से संघर्ष कर रहा है. 3 बार रेल चक्का जाम धरना दिया जा चुका है.

गुरदासपुर में पुलिसकर्मी ने महिला को जड़ा था थप्पड़:-दिल्ली-कटरा नेशनल हाईवे के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए एसडीएम गुरदासपुर अमनदीप कौर के नेतृत्व में गांव थानेवाल में शुरू किए गए काम को किसान संगठनों ने रोक दिया. जिला प्रशासन की टीम का भी विरोध हुआ, जहां स्थिति तनावपूर्ण होती जा रही है, जिससे वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक प्रदर्शनकारी महिला को एक पुलिसकर्मी ने थप्पड़ मार दिया, जिसके विरोध में किसानों के जत्थेबंदियों ने पंजाब में ट्रेनों को जाम कर दिया.

यह भी पढ़ें: The Kerala Story : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, बंगाल में फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर लगे बैन को हटाया

Last Updated :May 18, 2023, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.