ETV Bharat / bharat

25 साल तक सोनू निगम ने सहाराश्री के साथ खाई मलाई शक्कर, बोले, 20 दिन पहले हुई थी आखिरी मुलाकात

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2023, 4:54 PM IST

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने गुरुवार को लखनऊ स्थिति सहारा शहर (Famous Bollywood singer Sonu Nigam reached Sahara city) में सुब्रत राय के अंतिम दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कई बातें बताईं. उन्होंने कहा कि सहाराश्री मेरे दोस्त, बड़े भाई व पिता समान थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

सहारा शहर पहुंचे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम

लखनऊ : बीते 25 वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ था जब सुब्रत राय ने मेरे साथ मलाई शक्कर नहीं खाई. ये कहते हुए बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम उस वक्त भावुक हो गए जब वो लखनऊ में सुब्रत राय के अंतिम दर्शन कर मुंबई वापस जा रहे थे. सोनू निगम ने कहा कि 'सहाराश्री से उनके 1998 से संबंध थे तब मैं इंडस्ट्री में बिल्कुल नया था और जो भी आज हूं वो उनसे सीखने के बाद ही हूं.'



सोनू बोले, पिता समान थे सहाराश्री : गुरुवार को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने लखनऊ स्थिति सहारा शहर में सुब्रत राय के अंतिम दर्शन किए. इससे पहले वो बुधवार रात भी सहारा शहर पहुंचे थे. अंतिम दर्शन कर सहारा शहर के बाहर निकले सोनू निगम ने कहा कि वो अपने बेटे से मिलने दुबई गये थे, जैसे ही वहां पहुंचा तो उन्हें सहाराश्री के निधन की सूचना मिली. सूचना मिलते ही उन्होंने वापस मुंबई की फ्लाइट ली और फिर लखनऊ आ गये. उन्होंने कहा कि 'बीते 25 वर्षों में उन्होंने सहारा श्री से बहुत कुछ सीखा. उनके जैसे जिंदादिल व्यक्ति बहुत ही कम होते हैं. सोनू ने कहा कि उनके ऊपर जो जांचें चल रही है वो कितनी सही हैं और कितनी गलत वह तो ईश्वर ही जानता है, लेकिन मेरे लिए वो मेरे पिता समान थे.'

सहाराश्री के साथ नहीं खा पाए मलाई शक्कर : सोनू निगम ने कहा कि 'अभी 20 दिन पहले ही उनकी सुब्रत राय से मुलाकात हुई थी. वो बीमार थे, उसके बाद भी काफी देर उनसे बातचीत हुई थी. सोनू निगम ने कहा कि बीते 25 वर्षों में जब भी उनकी मुलाकात सुब्रत राय से होती थी तो दोनों लोग मिलकर मलाई में शक्कर मिला कर खाते थे. क्योंकि ये हम दोनों को ही पसंद था, लेकिन 20 दिन पहले जब मुलाकात हुई तो यह पहली बार हुआ कि हम मलाई शक्कर नहीं खा पाए. सोनू ने कहा कि जब उनकी मुलाकात सुब्रत राय से आखिरीबार हुई तो मैंने उनसे कहा कि हो जाए थोड़ी थोड़ी मलाई शक्कर, लेकिन उन्होंने कहा कि नहीं इस बार वो नहीं खा पाएंगे.'

यह भी पढ़ें : सुब्रत राय का लखनऊ में आज अंतिम संस्कार, नहीं आए दोनों बेटे, पोता देगा मुखाग्नि

यह भी पढ़ें : मौत से 7 दिन पहले ही सुब्रत राय ने ओपी श्रीवास्तव को सौंप दी थी जिम्मेदारी, जानिए कौन हैं?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.