ETV Bharat / bharat

पूर्वोत्तर में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए यूरोपीय संघ और केंद्र हाथ मिलाएंगे

author img

By

Published : Jun 2, 2023, 3:19 PM IST

EU India Steps up Global Gateway Cooperation in North East India
पूर्वोत्तर में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए यूरोपीय संघ और केंद्र हाथ मिलाएंगे

मेघालय की राजधानी शिलांग में आयोजित किए गए यूरोपीय संघ (ईयू)-इंडिया ग्लोबल गेटवे सम्मेलन का उद्देश्य बातचीत को बढ़ावा देने के साथ ही क्षेत्र में कनेक्टिविटी को प्राथमिकताओं की पहचान की जानी थी. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

नई दिल्ली : पूर्वोत्तर राज्यों में स्मार्ट, हरित और सुरक्षित कनेक्टिविटी निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यूरोपीय संघ (ईयू)-इंडिया ग्लोबल गेटवे सम्मेलन का बुधवार को मेघालय की राजधानी शिलांग में आयोजित किया गया. सम्मेलन का उद्देश्य बातचीत को बढ़ाए जाने के साथ ही क्षेत्र में कनेक्टिविटी की प्राथमिक जरूरतों की पहचान किया जाना था. भारत और भूटान, केंद्रीय विदेश मंत्रालय और एशियाई संगम में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा आयोजित यह दो दिवसीय सम्मेलन सार्वजनिक और निजी हितधारकों को यूरोपीय संघ, भारत के पूर्वी और यूरोपीय संघ के बीच कनेक्टिविटी नीति संवाद और निवेश बढ़ाने के के साथ ही पूर्वोत्तर राज्य और इसके पड़ोसी बांग्लादेश, भूटान और नेपाल को साथ लाता है.

सम्मेलन का उद्देश्य संवाद को बढ़ाना और क्षेत्र में प्राथमिक संपर्क आवश्यकताओं की पहचान करना था. सम्मेलन का उद्घाटन मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड कोंगकल संगमा और विदेश मंत्रालय और शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह और कोएन डोन्स की उपस्थिति में किया गया था. इस अवसर पर महानिदेशक, अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी महानिदेशालय, यूरोपीय आयोग उगो अस्तुतो, भारत और भूटान में यूरोपीय संघ के राजदूत और यूरोपीय संघ में भारत के राजदूत संतोष झा उपस्थित थे. सम्मेलन में पूर्वोत्तर राज्यों, नेपाल, भूटान और बांग्लादेश के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और निजी क्षेत्र के हितधारक ने भाग लिया. यह पहल भविष्य के ईयू-भारत सहयोग के लिए अंतराल और अवसरों की पहचान करने के लिए तीन वैश्विक गेटवे प्राथमिकताओं - डिजिटल, जलवायु और ऊर्जा, परिवहन में पूर्वोत्तर में मौजूदा कनेक्टिविटी परियोजनाओं को मैप करने में मदद करेगी. हाल ही में आयोजित यूरोपीय संघ और भारत व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद (टीटीसी) ने भी इन्हें प्रमुख रूप में मान्यता दी है.

इस अवसर पर मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड कोंगकल संगमा ने कहा कि समृद्ध सांस्कृतिक विविधता, प्रचुर प्राकृतिक संसाधन विशाल अवसर प्रदान करते हैं जिनका यूरोपीय संघ और बारत अपनी साझेदारी के माध्यम से लाभ उठा सकते हैं. वहीं विदेश राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने कनेक्टिवी के बारे में बताया कि कैसे यह न केवल निवेश को आकर्षित करने, व्यापार को बढ़ावा देने और व्यापार के संचालन को आसान बनाने में अहम भूमिका निभाता है बल्कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के लिए अवसर पैदा करने के साथ ही लोगों में सुधार करने में मदद करता है.

कार्यक्रम में भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत उगो अस्तुतो ने कहा कि ग्लोबल गेटवे के माध्यम से यूरोपीय संघ और भारत टिकाऊ और लचीले बुनियादी ढांचे के लिए मिलकर काम कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह उत्तर पूर्व के लिए भी सच है, जिसे शेष भारत और क्षेत्र के साथ बेहतर कनेक्टिविटी से बहुत कुछ हासिल करना है. अस्तुतो ने कहा कि चर्चाओं के माध्यम से उत्पन्न अंतर्दृष्टि मैपिंग अध्ययन के निष्कर्षों को पूरक करेगी ताकि पांच वैश्विक गेटवे क्षेत्रों के अनुसार क्षेत्र में प्राथमिकता निवेश की जरूरतों की पहचान की जा सके, जो यूरोपीय संघ-भारत उत्तर पूर्व निवेश पाइपलाइन रोडमैप 2025 का मसौदा तैयार करने की दिशा में एक कदम के रूप में काम कर रहा है.

बता दें कि प्रारंभिक मानचित्रण ने टीम यूरोप और भारतीय हितधारकों, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और भागीदार देशों के नेतृत्व में ग्लोबल गेटवे के सभी पांच क्षेत्रों (डिजिटल, जलवायु और ऊर्जा, परिवहन, शिक्षा और अनुसंधान, और स्वास्थ्य) में 120 परियोजनाओं की पहचान की है. विशेष रूप से, संयुक्त रूप से एक पारदर्शी, व्यवहार्य, समावेशी, टिकाऊ, व्यापक और नियम-आधारित कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए यूरोपीय संघ और भारत ने मई 2021 में नेता की बैठक के दौरान एक कनेक्टिविटी साझेदारी पर हस्ताक्षर किए गए थे.

ये भी पढ़ें - EU-India : ईयू-भारत: चौथी रणनीतिक साझेदारी समीक्षा बैठक में हुई कई मुद्दों पर चर्चा, 16 को ब्रुसेल्स में अगली बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.