ETV Bharat / bharat

तेजिंदर बग्गा फिर मंडराया गिरफ्तारी का बादल, आज पूर्वी तट से टकरा सकता है चक्रवात, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

author img

By

Published : May 8, 2022, 4:22 AM IST

tajinder-bagga-arrest
तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

1- राष्ट्रपति कोविंद रविवार को आईआईएम नागपुर के स्थायी परिसर का उद्घाटन करेंगे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), नागपुर के स्थायी परिसर का रविवार को उद्घाटन करेंगे. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

2- देश के पूर्वी तट से कल टकरा सकता है चक्रवात, ओडिशा में अलर्ट
दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर शुक्रवार को निम्न दाब का क्षेत्र बनने से चक्रवाती तूफान आने के आसार हैं. इस तूफान के आंध प्रदेश और ओडिशा तट पर अगले सप्ताह की शुरुआत तक पहुंचने की आशंका है, जिसके मद्देनजर ओडिशा में चेतावनी जारी की गई है. पढ़ें पूरी खबर.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1- भाजपा नेता बग्गा की फिर से हो सकती है गिरफ्तारी, कोर्ट ने जारी किया वारंट
भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ मोहाली के एक थाने में अप्रैल में दर्ज भड़काउ भाषण, दुश्मनी फैलाने और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद पंजाब पुलिस ने शुक्रवार की सुबह दिल्ली के जनकपुरी स्थित आवास से भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस उन्हें सड़क सड़क मार्ग से पंजाब ले जा रही थी, लेकिन रास्ते में कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोक लिया और कुछ घंटों बाद दिल्ली पुलिस बग्गा को वापस ले आई. पढ़ें पूरी खबर.

2- ज्ञानवापी मस्जिद मामलाः कोर्ट का वादी पक्ष और वकील कमिश्नर से आपत्ति पेश करने का आदेश, 9 मई को अगली सुनवाई
ज्ञानवापी मस्जिद श्रृंगार गौरी सर्वे के मामले में अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद की याचिका नंबर 56 (ग) कोर्ट ने शनिवार को जिरह के बाद इस मामले में 9 मई अगली तारीख मुकर्रर की है. सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार (Civil Judge Senior Division Ravi Kumar) की अदालत ने अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद की ओर से दिए गए प्रार्थना पर सुनवाई करते हुए वादी पक्ष और वकील कमिश्नर से आपत्ति पेश करने का आदेश दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

3- जनता के लिए लड़ने वालों को मिलेगा टिकट: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने तेलंगाना के पार्टी नेताओं से कहा है कि जो नेता लोगों के बीच रहेंगे और उनके लिए लड़ेंगे, उन्हें होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट मिलेगा. उन्होंने कहा कि टिकट स्वतंत्र और जमीनी प्रतिक्रिया लेने के बाद दिया जाएगा. पढ़िए पूरी खबर.

4- मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की समीक्षा की, हाइब्रिड शिक्षण प्रणाली पर दिया जोर
पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के क्रियान्वयन की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने स्कूल जाने वाले बच्चों को प्रौद्योगिकी को जोखिम से बचाने के लिए शिक्षण की हाइब्रिड प्रणाली विकसित करने पर जोर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

5- जमशेदपुर टाटा स्टील कोक प्लांट में विस्फोट, तीन कर्मी गंभीर रूप से घायल
जमशेदपुर में टाटा स्टील प्लांट के अंदर विस्फोट हुआ है. हादसे के बाद गैस रिसाव और आग लगने की घटना से अफरातफरी फैल गई है. विस्फोट और गैस रिसाव की इस घटना में तीन कर्मियों के घायल होने की सूचना है. पढ़ें पूरी खबर.

6- एनजीटी ने सिंगरेनी कोलरीज कंपनी लिमिटेड पर ठोंका 41 करोड़ रुपये का जुर्माना
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने तेलंगाना स्थित सार्वजनिक उपक्रम सिंगरेनी कोलरीज कंपनी लिमिटेड पर 41 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. एनजीटी ने कंपनी को तय सीमा से अधिक खनन करने और पर्यावरण शर्तों के उल्लंघन करने के कारण यह कार्रवाई की है. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

7- पंजाब के आप विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के ठिकानों पर सीबीआई का छापा
पंजाब की भगवंत मान सरकार के सत्ता संभाले करीब 50 दिन ही हुए हैं, मगर यहां आम आदमी पार्टी की सरकार बहुत ही कम समय में विवादों से घिरती हुई नजर आ रही है. करप्शन के खिलाफ अभियान चलाने वाली आप सरकार शनिवार को उस समय विरोधियों के निशाने पर आ गई, जब सीबीआई ने आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के ठिकानों पर छापेमारी की. पढ़ें पूरी खबर.

8- हैदराबाद ऑनर किलिंग : NCSC अध्यक्ष परिजनों से मिले, 8.50 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) के अध्यक्ष विजय सांपला ने शनिवार को एक हिंदू युवक के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिजनों को 8.50 लाख रुपये देने की घोषणा के साथ ही उसकी पत्नी को नौकरी देने की बात कही. पढ़ें पूरी खबर.

9- मनसे ने मौलवियों से मांगा लिखित आश्वासन : वर्ना पुलिस चौकी के बाहर बजाएंगे हनुमान चालीसा
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने पुलिस के कहा है कि वो सभी मस्जिदों के मौलवियों से लिखित आश्वासन लें कि वो मस्जिदों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं करेंगे. साथ ही धमकी भी दी कि यदि वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके कार्यकर्ता पुलिस चौकी के बाहर हनुमान चालीसा बजाएंगे. पढ़ें पूरी खबर.

10- ED Action in Jharkhand: आईएएस पूजा सिंघल के CA सुमन कुमार गिरफ्तार, 11 मई तक रहेगा ईडी की रिमांड पर
झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. पिछले 36 घंटे से अधिक से चल रही कार्रवाई में झारखंड से यह पहली गिरफ्तारी है. मेडिकल जांच के बाद ईडी की विशेष अदालत में सीए सुमन कुमार को पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे चार दिनों की रिमांड पर भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर.

MUST READ :

SPECIAL :

1- नॉर्थ-ईस्ट के उग्रवादी संगठनों के लिए सुरक्षित पनाहगार बना म्यांमार, खुले बॉर्डर का उठाते हैं फायदा
भारत-म्यांमार बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरह कोई तनाव भले ही नहीं हो, मगर सामरिक दृष्टि से यह सीमा भी काफी संवेदनशील है. असम राइफल्स (AR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल पीसी नायर ने कहा है कि क्षेत्रीयता और जातीयता के नाम पर हथियार उठाने वाले नॉर्थ-ईस्ट के उग्रवादी संगठन भारत-म्यांमार सीमा पर एक्टिव रहते हैं. पढ़ें गौतम देबरॉय की रिपोर्ट.

2- हिमालय के 'सफेद तेल' पर चीन की नजर, एवरेस्ट पर बनाया दुनिया का सबसे उंचा मौसम विज्ञान केंद्र
चार मई को चीन ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के ठीक नीचे 8800 मीटर पर दुनिया का सबसे ऊंचा मौसम विज्ञान स्टेशन सफलतापूर्वक स्थापित किया. चीन के इस कदम से यह सवाल उठता है कि इस क्षेत्र में मौजूद लिथियम का खजाना, चीन को ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रहा है. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट.

3- झारखंड के सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए : भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम
भाजपा सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम (Jafar Islam) ने झारखंड के मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा है. उन्होंने कहा कि झारखंड की आईएएस के पास से मिले करोड़ों रुपये के तार सीएम व उनके भाई से भी जुड़े होने का दावा किया. पढ़िए ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट.

KHABAR JARA HAT KE

Bengal Safari : शावकों ने मां के साथ की मस्ती, देखिए वीडियो
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित बंगाल सफारी पार्क (Bengal Safari Park) का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक बाघिन अपने शावकों (tiger cubs) के साथ है. शावक अपनी मां के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. सभी शावक बाघिन के आसपास ही खेल रहे हैं. बाघिन जब लेट जाती है तो नन्हे शावक उसे उठाने की कोशिश करते हैं. यहां क्लिक कर देखें वीडियो.

तेलंगाना : महिलाओं ने छह महीने के मासूम का किया अपहरण
तेलंगाना के निजामाबाद में कई महिलाओं के द्वारा छह महीने के बच्चे का अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. बताया जाता है कि बच्चों को अगवा करने वाली तीन महिलाओं ने शुक्रवार को निजामाबाद के विनायकनगर में एक भिखारी के पास जाकर उसे कहा कि वे उसके बच्चों को अच्छे कपड़े देंगी. साथ ही बच्चे की मां का ध्यान दूसरी तरफ लगा दिया और इसी बीच छह महीने के बच्चे को लेकर फरार हो गईं. घटना के बाद पीड़ित महिला ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. वहीं जांच के क्रम पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए. इस दौरान पाया गया कि तीन महिलाओं ने बच्चे का अपहरण किया है. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन किया है. देखें वीडियो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.