ETV Bharat / bharat

चुनाव आयोग ने गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी से मांगा जवाब

author img

By

Published : Oct 22, 2022, 11:03 AM IST

Updated : Oct 22, 2022, 11:26 AM IST

चुनाव आयोग ने गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी से अधिकारियों के स्थानांतरण पोस्टिंग को लेकर अनुपालन रिपोर्ट नहीं भेजने पर जवाब मांगा है.

Election Commission of India seeks an explanation from the Gujarat Chief Secretary & DGP
Eचुनाव आयोग ने गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी से मांगा स्पष्टीकरणtv Bharat

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी से आयोग द्वारा निर्धारित शर्तों के तहत सभी अधिकारियों की स्थानांतरण पोस्टिंग करने के लिए अनुपालन रिपोर्ट नहीं भेजने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है. चुनाव आयोग ने अनुपालन रिपोर्ट तत्काल भेजने को कहा है. चुनाव आयोग ने गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी को परिस्थितियों की व्याख्या करने का भी निर्देश दिया है कि मामले में रिमाइंडर जारी करने के बावजूद निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद भी अनुपालन रिपोर्ट अब तक क्यों नहीं दी गई है.

  • The Election Commission of India seeks an explanation from the Gujarat Chief Secretary & DGP for not sending a compliance report for carrying out transfer postings of all the officers under the condition laid by the Commission; asks them to send the compliance report immediately. pic.twitter.com/qgyiRSwzUI

    — ANI (@ANI) October 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गुजरात (Gujarat) में विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रहा है. यहां इस समय बीजेपी की सरकार है. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने गुजरात विधानसभा की 182 में से 99 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने 77 सीटें हासिल की थीं.

ये भी पढ़ें-मदुरै उच्च न्यायालय ने पंजीकृत विवाह रद्द करने का दिया आदेश

चुनाव के बाद बीजेपी ने विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री बनाया गया था. हालांकि, सितंबर 2021 में रूपाणी की जगह भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बना दिया गया था. गुजरात में 2017 में 9 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच वोटिंग हुई थी. 18 दिसंबर को नतीजे आए थे. गुजरात विधानसभा में बहुमत के लिए 92 सीटें जरूरी है.

Last Updated : Oct 22, 2022, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.