ETV Bharat / bharat

Rajasthan: ईडी की कार्रवाई के बाद मंत्री राजेंद्र यादव बोले- मिड डे मील मामले में हमारा लेना-देना नहीं, मुझे टार्गेट किया जा रहा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 26, 2023, 8:46 PM IST

राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव के आवास पर हुई ईडी की रेड को लेकर मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार मुझे टार्गेट कर रही है. मिड डे मील से मेरा और परिवार को कोई लेना-देना नहीं है.

Rajasthan Minister Rajendra Yadav
राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव

राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव

जयपुर. राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव पर मंगलवार को हुई ईडी की कार्रवाई के बाद शाम को मंत्री मीडिया के सामने आए. इस दौरान राजेंद्र यादव ने केंद्र सरकार की नीति और नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं. उन्होंने कहा कि पिछले साल भी मेरे खिलाफ इनकम टैक्स की कार्रवाई हुई थी. आज भी ईडी की टीम घर पहुंची और मेरे बच्चों के घर को भी सर्च किया.

मनगढ़ंत बनाकर बातों को जोड़ा जा रहा : उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी मिड डे मील को लेकर आरोप प्रत्यारोप कर रही थी, जिससे मेरा और मेरे परिवार का कोई लेना देना नहीं है. आचार संहिता लगने के कुछ समय पहले इस तरह की कार्रवाई, केंद्र सरकार की नीति और नीयत पर सवाल उठाते हैं. किसी के भी परिवार में बच्चों को व्यापार करने का अधिकार है. हमारा व्यापार पुश्तैनी है जो राजस्थान, दिल्ली और उत्तराखंड में चलता है. जिस मिड डे मील की बात की जा रही है, उसमें हमने न तो हम टेंडर डालने वाले, न ही मेरा परिवार सप्लायर है. हम सरकारी काम करते ही नहीं हैं. केंद्र सरकार की एजेंसी हमसे माल ले जाते हैं तो उसमें हमारा क्या लेना देना? इन चीजों को मनगढ़ंत बनाकर जोड़ा जा रहा है.

पढे़ं. ED Raid in Rajasthan : प्रमोद तिवारी बोले- ईडी अब भाजपा के अग्रिम संगठन की तरह काम कर रही, प्रधानमंत्री अब प्रचार मंत्री बन गए हैं

मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश : राजेंद्र यादव ने कहा कि मिड डे मील को लेकर मुझसे सवाल पूछे जा रहे हैं, लेकिन हमारा मिड डे मील से जुड़ा कोई काम नहीं है. कोरोना काल के समय केंद्र सरकार की कंपनी को राज्य सरकार की कंपनी ने काम दिया और इस काम के तहत मेरे बेटों की कंपनी ने माल सप्लाई किया. जिस कंपनी को हमने माल सप्लाई किया, उसने हमारे पैसे डेढ़ साल तक नहीं दिए थे. इसके चलते हमने उन पर एफआईआर भी दर्ज कराई, इसके बाद से ही लगातार कार्रवाई हो रही है. पहले इनकम टैक्स और अब एड की कार्रवाई हमारे खिलाफ हो रही है.

मैं कांग्रेस में हूं, कांग्रेस में ही रहूंगा : मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि इस पूरे मामले में हमारा कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन हमें टारगेट बनाकर कार्रवाई हो रही है. मेरे भाजपा में जाने की चर्चा चल रही है, वह गलत है. मैं सत्ता का भूखा नहीं हूं. कांग्रेस में ही रहकर चुनाव लड़ूंगा. उन्होंने कहा कि मेरे साथ मेरी पार्टी भी खड़ी है और मैं खुद भी अपनी लड़ाई कानूनी और राजनीतिक तौर पर लड़ने में सक्षम हूं.

पढे़ं : ED Raid on Rajasthan Minister : मंत्री राजेंद्र यादव के ठिकानों पर ईडी का छापा, दिल्ली की टीम खंगाल रही है दस्तावेज

राजेंद्र यादव ने कहा कि मेरे चार ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई हुई है, जिसमें दो मोबाइल और एक लैपटॉप जब्त किया है. इसके अलावा ईडी को कुछ नहीं मिला. मंत्री राजेंद्र यादव ने बताया कि उनके निवास पर दो अलमारियां ऐसी भी हैं, जिनकी चाबी कहीं खो गई थीं. ऐसे में उन्होंने खुद अधिकारियों से कहा कि आप इस अलमारी को तोड़ दें, नहीं तो बाद में इस अलमारी के लिए परेशान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.