ETV Bharat / bharat

ई-वोट एप के जरिए घर बैठे कर सकेंगे मतदान, तेलंगाना से हो सकती है शुरुआत

author img

By

Published : Oct 1, 2021, 4:35 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 7:11 PM IST

तेलंगाना राज्य चुनाव आयोग और आईटी विभाग ने संयुक्त रूप से एक ऐसा एप बनाया है, जिसकी मदद से आने वाले समय में मतदान केंद्रों पर जाए बिना घर से ही वोट कर सकेंगे. जानिए कैसे करेगा काम, क्या होगी प्रक्रिया.

E-Vote App
E-Vote App

हैदराबाद : राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) और आईटी विभाग (IT department) ने संयुक्त रूप से एक ऐसा एप बनाया है, जिसकी मदद से आने वाले समय में मतदान केंद्रों पर जाए बिना आप घर से ही वोट कर सकेंगे. इस ई-वोट एप में कई राज्यों ने रुचि दिखाई है. माना जा रहा है कि तेलंगाना से इसकी शुरुआत हो सकती है. पहले कुछ स्थानों पर प्रयोगात्मक रूप से इसका इस्तेमाल किया जाएगा, इससे पहले राजनीतिक दलों को ई-एप के बारे में जानकारी देने के साथ उनकी राय ली जाएगी.

ई-वोट एप (E-Vote App) को ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी उन्नत तकनीक के साथ डिजाइन किया गया है. एप के जरिए लोग बिना मतदान केंद्र जाए घर से वोट कर सकेंगे. मतदाता एप के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं और उसी एप से वोट डाल सकेंगे. इसका फायदा ये भी है कि देश में किसी को भी कहीं से भी वोट डालने का मौका मिलेगा. मुख्य रूप से सैनिक जो विभिन्न क्षेत्रों में ड्यूटी पर हैं, बुजुर्ग, दिव्यांग जो मतदान केंद्रों पर नहीं जा पाते और अन्य लोग ई-वोटिंग एप के जरिए मतदान कर सकेंगे.

मौजूदा व्यवस्था के तहत सभी लोग मतदान केंद्रों पर जाते हैं और अपना वोट डालते हैं. चुनाव ड्यूटी पर तैनात लोगों के लिए पोस्टल बैलेट सिस्टम लागू है. इस वोटिंग सिस्टम को दोनों के बीच अलग तरह से डिजाइन किया गया.

जानिए क्या करना होगा

ई-वोट एप के माध्यम से मतदान प्रक्रिया दो भागों में होगी. पहला पंजीकरण, दूसरा मतदान. जो लोग इस प्रक्रिया के माध्यम से मतदान करना चाहेंगे, उन्हें पहले मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा. फिर मतदाता पहचान पत्र संख्या, आधार विवरण दर्ज करना होगा. अपनी एक लाइव फोटो उसी मोबाइल से अपलोड करनी होगी. एप मतदाता पहचान पत्र पर फोटो के साथ नवीनतम फोटो की जांच कर पुष्टि करेगा. तस्वीरों का मिलान इमेज प्रोसेसिंग तकनीक से किया जाएगा. सभी वैधता के निर्धारण से पहले ओटीपी प्रमाणीकरण आवश्यक होगा. जब सभी विवरण सही होंगे तो पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

पढ़ें- रूस ने संसदीय चुनाव से पहले ऐप्पल, गूगल प्ले स्टोर्स से हटाया 'स्मार्ट वोटिंग' ऐप

अधिसूचना जारी होने के बाद शुरू हो सकेगी पंजीकरण प्रक्रिया

चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद पंजीकरण प्रक्रिया संभव होगी. जो लोग ई-पंजीकरण करेंगे, वे मतदान के दिन एप के माध्यम से अपना वोट डाल सकेंगे. मतदान से पहले पंजीकरण विवरण दर्ज किया जाना जरूरी होगा. पंजीकरण के समय ली गई तस्वीर की तुलना वोट से पहले ली गई तस्वीरों से की जाएगी और यह निर्धारित किया जाएगा कि यह वही व्यक्ति है, तो मतपत्र प्रदर्शित किया जाएगा. आपने वोट किसे वोट दिया यह स्क्रीन पर Vvpat के रूप में प्रदर्शित होगा. इसके साथ ही मतदान प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी. ई-वोट प्रणाली के तहत प्राप्त मतों की गिनती के लिए एक विशेष प्रक्रिया का पालन किया जाएगा.

  • ई-वोटिंग के लिए पंजीकरण करने के बाद मतदान केंद्र पर जाकर वोट डालना संभव नहीं होगा.
  • लाइव फोटो के साथ पुष्टि होने पर आपके पास मतदान करने का अवसर होगा.
  • एक मोबाइल फोन से परिवार के केवल दो सदस्य ही वोट कर सकेंगे.
  • पंजीकरण और मतदान के लिए एक फोन नंबर और एक मोबाइल की आवश्यकता होगी.
Last Updated :Oct 1, 2021, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.