ETV Bharat / bharat

Rajasthan : जयपुर में राहुल गांधी कॉलेज छात्राओं से हुए रूबरू, बताई अब तक शादी न करने की वजह

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 9:13 PM IST

Updated : Sep 23, 2023, 9:59 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को राजस्थान दौरे पर रहे. जयपुर में उन्होंने महारानी कॉलेज की छात्राओं की स्कूटी पर बैठकर सफर किया. इस दौरान उन्होंने अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर किए गए सवाल का भी जवाब दिया. उन्होंने यह भी बताया कि अब तक शादी क्यों नहीं की.

Etv Bharat
Etv Bharat

राहुल गांधी कॉलेज छात्राओं से हुए रूबरू

जयपुर. राजस्थान के सबसे बड़े महिला महाविद्यालय महारानी कॉलेज की छात्राओं के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मौजूदगी की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है. कॉलेज गर्ल्स से रूबरू होते हुए राहुल गांधी ने बेबाकी के साथ उनके सवालों का जवाब दिया. राहुल गांधी ने ग्लोइंग स्किन, स्टूडेंट लाइफ, स्टूडेंट पॉलिटिक्स और ऐसे कई सवालों का जवाब दिया. इस दौरान राहुल गांधी ने शादी नहीं करने की वजह भी बताई.

शादी को लेकर कही ये बात : राहुल गांधी की शादी को लेकर अक्सर चर्चाएं होती हैं. महारानी कॉलेज की छात्राओं को राहुल गांधी ने बताया कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की. कॉलेज की छात्रा नकिता मीणा ने राहुल गांधी से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर जब सवाल किया, तो उन्होंने बेझिझक इसका जवाब दिया. राहुल ने कहा कि वे राजनीति को तवज्जो देते हैं, इसलिए उन्होंने अपने जीवनसाथी को जगह देने की जगह पॉलिटिक्स को ही ऊपर माना.

राहुल ने बताया कैसे चमकती है स्किन : राहुल गांधी ने कैंपस में छात्राओं के साथ संवाद करने के बाद स्कूटी राइडिंग के बीच जिन सवालों का जवाब दिया, उन सवालों में तंदुरुस्ती के साथ-साथ चमकते हुए चेहरे का सिक्रेट भी शामिल था. राहुल ने बताया कि अपने फेस पर वे किसी तरह के कॉस्मेटिक का इस्तेमाल नहीं करते हैं. नेचुरल स्किन के लिए वो साबुन और क्रीम का भी इस्तेमाल नहीं करते. राहुल गांधी ने बताया कि उन्हें खाने में पालक और करेला पसंद नहीं.

पढें. राहुल गांधी ने महिला आरक्षण बिल को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- इनकी मंशा जनता समझ रही है

पॉलिटिक्स पर हुई बात : राहुल गांधी से छात्राओं ने उनकी स्टडी और छात्रसंघ चुनाव को लेकर भी सवाल किए. इस बीच राहुल गांधी ने भी एक लड़की से राजनीति में दिलचस्पी को लेकर सवाल पूछ लिया, तो छात्रा ने बताया कि वो राजनीति के जरिए युवाओं और छात्रों के लिए काम करना चाहती है. छात्राओं ने राहुल गांधी से पूछा कि आप स्टडी में कैसे थे, इस पर राहुल ने जवाब दिया कि वे शैतानी भी करते थे और पढ़ाई भी करते थे. मानसरोवर में सभा स्थल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी छात्राओं ने छात्र संघ चुनाव को लेकर सवाल किया, जिसके जवाब में गहलोत ने कहा कि एक बार हमारे चुनाव हो जाएं, फिर आपके भी करा देंगे. इससे पहले राहुल गांधी ने फिजूलखर्ची का हवाला देकर छात्रसंघ चुनाव को टाले जाने की बात कही.

Last Updated : Sep 23, 2023, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.